आगरा में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद गर्मी को मिली राहत

By Shiv

Published on:

आगरा में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद गर्मी को मिली राहत

बुधवार सुबह से ही आगरा में आसमान पर बादलों की पकड़ मजबूत रही है और सूरज के दर्शन तक नहीं हुए हैं और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस तो हुई पर सुबह-सुबह ही हल्की हवा चलने लगी और वातावरण में ठंडक घुल गई.

एक दिन में 5.7 डिग्री लुढ़का तापमान

28 जुलाई को आगरा का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस था और पर 29 जुलाई को हुई बारिश के चलते यह गिरकर 30.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया यानी की 24 घंटे के भीतर तापमान में 5.7 डिग्री की गिरावट देखी गई है और यह जुलाई महीने के हिसाब से काफी असरदार है.

ALSO READ – लोकसभा में पीएम मोदी का जबाबी हमला की 5 सबसे बड़ी बातें हो जाएगा दिल खुश

लोगों ने ली राहत की सांस

लंबे समय से झेल रही उमस और चिपचिपी गर्मी के बाद आखिरकार आगरा के लोगों को राहत मिली है और जिन गलियों में पंखे भी बेअसर थे वहाँ वहां अब बिना कूलर के भी सुकून महसूस हो रहा है और दुकानदारों और राहगीरों के चेहरे पर भी आराम झलकने लगी है.

आज दोपहर में फिर हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन में दोबारा बारिश हो सकती है पर फिलहाल बादलों की मौजूदगी बनी हुई है और नमी वाली हवाएं भी चल रही हैं तो अगर दिन में बारिश होती है तो तापमान में और गिरावट आ सकती है पर जहां एक ओर लोग इस बदलाव का आनंद ले रहे हैं तो वहीं डॉक्टरों की मानें तो अचानक मौसम बदलने से सर्दी-जुकाम और वायरल संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है तो ऐसे में भीगने से बचें और बच्चों-बुजुर्गों का खास ध्यान रखें.

Leave a Comment