Agra में श्मशान के पास कराई पूजा, बेटी की मौत के बाद भी तांत्रिक मांग रहा 3.5 लाख

By Shiv

Published on:

श्मशान
आगरा के सदर इलाके में एक परिवार ने अपनी बीमार बेटी की जान बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करी पर डॉक्टरों से जब सारी उम्मीदें टूटी तो उन्होंने एक तांत्रिक के कहने पर श्मशान में पूजा करवाई पर बेटी की जान फिर भी नहीं बची और अब परिवार न बेटी बचा पाया और ना ही पैसे और ऊपर से तांत्रिक फिर 3.5 लाख रुपये की डिमांड और कर रहा है.

दिल्ली से लौटते वक्त शुरू हुई ठगी की पटकथा

साल 2021 में महिला अपने परिवार के साथ दिल्ली से ट्रेन में लौट रही थीं तो उनकी बेटी बहुत बीमार थी और उसी ट्रेन में दीपक नाम का युवक मिला और उसने कहा की आपकी बेटी के उपर ऊपरी साया है और मेरे गुरु हरिद्वार में रहते हैं और वहां आपकी वेती का इलाज हो सकता है. वेचारे बेबस मां-बाप हरिद्वार पहुंचे और वहां दीपक ने उन्हे मल्लू नाम के तांत्रिक से मिलवाया और उसने पहली पूजा के नाम पर 31 हजार रुपये मांग लिऐ.

यह भी पढें – AP EAMCET Counselling शुरू कॉलेज चुनने का मौका अब हाथ से मत जाने दो

घर में आई पूरी पूजा की टीम और आवाज बदलकर माता बन बैठा तांत्रिक

कुछ हफ्तों बाद मल्लू अपने साथियों के साथ आगरा के घर पर आया और बोला की अब बड़ी पूजा होगी और खर्चा 3.5 लाख रु का आएगा और रात में उसने पूजा की शुरुआत करी और औरत की आवाज में बोलने लगा की माता आ गई है और इस ड्रामे के बाद उसने मोबाइल फोन की मांग करी गई और वो भी मिल गया.

श्मशान घाट में पूजा करवाई पर फिर भी नहीं मिली राहत

मल्लू ने अगली पूजा बिजनौर के नहटौर गांव के श्मशान में कराने की वात बोली और चार लाख रुपये और लिए गए साथ मे कहा गया अब 70% आराम हो गया है और बाकी बड़ी पूजा आपको करानी होगी और कुछ ही हफ्तों में परिवार से 11 लाख रुपये ठगे जा चुके थे पर 9 जनवरी 2025 को बेटी की मौत हो गई.

मौत के बाद भी बना रहा डर माता नाराज हैं और पूजा कराओ

परिवार को लगा सब खत्म हो गया पर तांत्रिक ने फिर फोन किया और माता रानी नाराज हैं कहकर अगर अगली पूजा नहीं कराई तो पूरे परिवार पर असर होग और 3.5 लाख और दो की मांग करने लगा अब परिवार को ठगे जाने का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की.

केस हुआ दर्ज गिरोह में 5 लोग अब एक टीम बिजनौर के लिए रवाना

डीसीपी सिटी सोनम कुमार के अनुसार FIR में पांच नामजद हैं

  1. मल्लू उर्फ विजय
  2. दीपक
  3. सचिन
  4. कल्लन सिंह
  5. अर्जुन सिंह इन चारों का संबंध बिजनौर से है और अव आगरा पुलिस ने एक टीम बिजनौर भेजने की तैयारी कर ली है और आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

Leave a Comment