आगरा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां एक बेटे ने अपनी ही बुजुर्ग मां को घर से निकाल दिया और फिर वृद्धाश्रम में छोड़ आया और आखिरकार वो मकान भी बेच डाला जिसमें मां ने जिंदगी बिता दी थी.
पुलिस पहुंची तो मिली राहत, लेकिन दोबारा कर दिया बाहर
पीड़िता परवीन जो अब 70 साल के पार हैं और उन्होंने डीसीपी कार्यालय पहुंचकर बेटे के खिलाफ शिकायत की है और उनका कहना है कि पति की मौत के बाद 150 गज का मकान उनके नाम हुआ था पर बेटा साथ रहने लगा और फिर एक दिन धोखे से मकान अपने नाम करवा लिया और कुछ दिन बाद ही मुझे वृद्धाश्रम में छोड़ दिया और जब मोहल्ले वालों ने एतराज जताया तो वापस घर ले आया पर 7 जुलाई को मकान बेच दिया और मां को फिर से निकाल दिया.
यह भी पढें – अगर आपका BP भी कभी बढ़ता, कभी गिरता है? अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे
112 पर कॉल करने पर मिली एंट्री और सुबह फिर से निकाला
जब परवीन ने 112 नंबर पर कॉल किया तो पुलिस आई और उन्हें दोबारा मकान में एंट्री दिलाई गई पर सिर्फ एक रात के लिए और अगली सुबह बेटे ने दोबारा घर से बाहर निकाल दिया.
पीड़िता पहुंचीं डीसीपी के पास
पीड़िता पहुंचीं डीसीपी के पास और डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने न्यू आगरा थानाध्यक्ष को जांच का आदेश दिया है और पुलिस का कहना है कि यह पारिवारिक विवाद है और बेटा अब मां को साथ रखने को तैयार है पर सवाल यह है कि जो बेटा एक बार मां को घर से निकालकर वृद्धाश्रम में छोड़ आया तो क्या वो अब वाकई उन्हें साथ रखेगा और ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है वल्कि आगरा की सच्चाई है जहाँ एक मां ने बेटे को पाल पोशकर बड़ा किया और आज वही बेटा मकान हड़पकर उसे घर से निकाल रहा है पर ऐसे मामलों पर अगर समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो बुजुर्गों की हालत और भी बदतर हो सकती है.