आगरा के पिनाहट इलाके में चंबल नदी के किनारे शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहाँ पर वीरभान नाम का युवक अपने जानवरों को चरा रहा था और जब एक मगरमच्छ ने उसके पैर को पकड़ लिया जाने पूरी बात वीरभान के पास जो लाठी थी उसी से उसने मगरमच्छ को मारना शुरू कर दिया और लगातार आधे घंटे तक वो अकेला ही पानी में जान बचाने के लिए संघर्ष करता रहा और मगरमच्छ कई बार उसे पानी में खींचना चाहता था पर वीरभान ने हार नही मानी और डटा रहा.
गांववालों ने मिलकर बचाई जान
वीरभान की आवाज सुनकर आस-पास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े और लाठी-डंडों से मगरमच्छ को डराया और कई लोगों ने नदी में उतरकर भी मदद करने की कोशीश की और आखिरकार मगरमच्छ ने वीरभान को छोड़ा और भाग गया फिर घायल वीरभान को नजदीकी CHC (Community Health Centre) में भर्ती कराया गया वहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैर में गहरे घाव हैं पर फिलहाल हालत खतरे से बाहर है.
ALSO READ – सोने का टनाटन उछाल, चांदी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
गांव बना गौरवशाली गवाह
इस बहादुरी की चर्चा अब पूरे गांव में हो रही है बच्चे व महिलाएं और बुजुर्ग सब वीरभान की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं और उसे अब गांव में सच्चा हीरो कहा जा रहा है.
जान पर खेलकर सिखा गया सबक
वीरभान की यह बहादुरी सिर्फ एक घटना नहीं है बल्कि इंसान की जिजीविषा और हौसले की मिसाल है और उसने दिखा दिया कि मुश्किल कितनी भी बड़ी हो अगर हिम्मत और समझदारी से उसका डटकर सामना किया जा सकता है.