आगरा के कालिंदी विहार में छत से गिरी महिला, पुलिस पर आरोप चार सस्पेंड

By Shiv

Published on:

आगरा के कालिंदी विहार में छत से गिरी महिला, पुलिस पर आरोप चार सस्पेंड

आगरा के ट्रांस यमुना इलाके में शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को चौका कर रख दिया है वता दे की एक महिला छत से गिर गई और आरोप सीधे पुलिस पर लग रहे हैं और मोहल्ले के लोगों ने साफ कहा कि पुलिस वाले मकान का कब्जा दिलाने आए थे और उन्होंने महिला को छत से नीचे फेंक दिया.

कब्जा दिलाने गई थी पुलिस पर माहौल बिगड़ गया

शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे ट्रांस यमुना थाने के चार पुलिसकर्मी कालिंदी विहार के आयुष विहार में एक मकान पर कब्जा दिलाने पहुंच गए और मकान में प्रेमलता रहती हैं और उनके पति शिशुपाल और बहू नेहा घर पर थे पर पुलिस की टीम जैसे ही पहुंची तो गेट खुलवाने के लिए जोर-जबरदस्ती करने लगी और घर के लोग बहुत डर गए और उन्होंने दरवाजा नहीं खोला.

यह भी पढें – बाबासीर के मस्से सुखाने के असरदार तरीके अब दर्द नहीं समाधान अपनाइए 2025

पुलिस ने छत के रास्ते से घर में एंट्री ली

गेट ना खुलने पर चारों पुलिसकर्मी पड़ोस की छत पर चढ़ गए और वहां से प्रेमलता के मकान में घुस गए और आरोप है कि उन्होंने घर में लगे CCTV कैमरे तोड़ दिए और जैसे ही नेहा ने मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा तो उसका फोन भी छीन लिया गया.

छत पर घमासान, महिला गिरी नीचे

नेहा किसी तरह छत की तरफ भागी ताकि खुद को बचा सके पर आरोप है कि छत पर पुलिस वालों ने उसे पकड़ने की कोशिश की और इसी दौरान उसे धक्का लग गया या जानबूझकर धक्का दिया गया ये साफ नहीं कह सकते है पर नेहा सीधे नीचे गिर पड़ी और बुरी तरह घायल हो गई.

DCP ने सस्पेंड किए चार पुलिसकर्मी

मामला बड़ा था इसलिए DCP सिटी सोनम कुमार ने एसीपी एत्मादपुर को जांच सौंपी है और जांच में साफ हो गया कि पुलिस टीम ने तय नियमों का पालन नहीं किया और इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए SI राजकुमार गोस्वामी व SI निखिल चौधरी और मुख्य आरक्षी मनोज कुमार और आरक्षी शैलेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया.

मकान का मामला कोर्ट में था, फिर भी पुलिस पहुंची

ये मकान प्रेमलता के नाम था और उन्होंने जून 2024 में बबली देवी के नाम बैनामा किया था पर बबली ने कुछ पैसे नकद दिए और बाकी का चेक और अब प्रेमलता का कहना है कि चेक धोखे से लिया गया और उन्होंने कोर्ट में बैनामा रद्द कराने की अर्जी दी है पर यानी मामला अभी अदालत में चल रहा था और फिर भी पुलिस एक पक्ष को कब्जा दिलाने क्यों पहुंची बस यही सवाल अब हर कोई पूछ रहा है.

मोहल्ले में गुस्सा, विधायक ने भी दी दस्तक

घटना के बाद मोहल्ले में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और विरोध जताया तभी विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह खुद थाने पहुंचे और अधिकारियों से बात की और उन्होंने DCP से कहा कि ऐसे पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Leave a Comment