Agra Breaking News सांप ने दीदी को डस लिया… 1 मासूम ने बताई आंखों-देखी, मां ने कराई झाड़फूंक और बुझ गया घर का चिराग

By Vipin Singh

Published on:

Agra Breaking News

Agra Breaking News के जगनेर इलाके में 12 साल की तनु की मौत सांप के काटने के बाद झाड़फूंक कराने से हो गई. अगर समय पर एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लग जाता

आगरा के ग्रामीण इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने सबको झकझोर दिया. और रात के सन्नाटे में एक मासूम बच्ची की चीख पूरे गांव को हिला गई, लेकिन अंधविश्वास ने उसकी जिंदगी छीन ली. यह घटना आगरा के थाना जगनेर के गांव हंसराज की है, जहां 12 साल की तनु नाम की बच्ची को सांप ने सोते वक्त डस लिया. परिवार ने अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़फूंक का सहारा लिया और यही गलती उसकी मौत की वजह बन गई.

रात में सांप के गुजरने से मचा हड़कंप

Agra Breaking News में रविवार की रात तनु और उसका छोटा भाई जतिन घर के आंगन में चारपाई पर सो रहे थे. रात करीब दो बजे अचानक दोनों की चीखें सुनाई दीं. और मां रेखा हड़बड़ाकर उठी तो देखा कि तनु दर्द से कराह रही थी. मां ने पूछा क्या हुआ तो पास खड़े छोटे भाई जतिन ने कहा, “मां, दीदी के पैर के ऊपर से सांप गुजरा था, उसने डस लिया.” ये सुनते ही परिवार में हड़कंप मच गया.

Tata Harrier EV 2025: फीचर्स जो बनाते हैं इसे Electric SUV की दुनिया का राजा

Agra Breaking News तनु की तबीयत कुछ ही मिनटों में बिगड़ने लगी. उसके पैर में सूजन आने लगी और वह बेहोश होने लगी. परिवार को समझ नहीं आया कि क्या करें. गांव में अस्पताल दूर था, इसलिए लोग उसे पास के एक झाड़फूंक करने वाले के पास ले गए.

अंधविश्वास में बीती कीमती घड़ी

Agra Breaking News में गांव के झाड़फूंक करने वाले ने तनु के पैर को रस्सी से कसकर बांध दिया और कुछ देर तक मंत्र पढ़ते हुए झाड़फूंक करता रहा. परिवार को उम्मीद थी कि बच्ची ठीक हो जाएगी. पर वक्त और बीतता गया और तनु की हालत और खराब होती गई. उसकी सांसें तेज चलने लगीं और शरीर सुन्न पड़ने लगा.

झाड़फूंक करने वाले ने कुछ घंटे बाद खुद कहा कि अब उसे तुरंत अस्पताल ले जाओ, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जब परिवार तनु को एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा की इमरजेंसी में लेकर पहुंचा, डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्ची की मौत हो चुकी है.

डॉक्टरों ने दी बड़ी चेतावनी

Agra Breaking News में एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी प्रभारी डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि हर साल ऐसे कई केस आते हैं, जहां पर लोग झाड़फूंक में वक्त गंवा देते हैं और मरीज की जान चली जाती है. उन्होंने कहा कि सांप के काटने पर झाड़फूंक या देसी इलाज से कभी फायदा नहीं होता. असली इलाज केवल एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन है, जो अस्पतालों में दिया जाता है.

डॉ. बंसल ने लोगों से अपील की कि अगर किसी को सांप काट ले तो सबसे पहले घबराएं नहीं और बिना समय गंवाए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचें. क्योंकि विष शरीर में तेजी से फैलता है और देरी से इलाज मिलने पर जान बचाना मुश्किल हो जाता है.

गांव में पसरा मातम

Agra Breaking News तनु की मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. और परिवार की मां रेखा और पिता हेत सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है. लोग कह रहे हैं कि अगर उसे झाड़फूंक में नहीं ले जाया गया होता, तो शायद तनु आज जिंदा होती. जतिन, जिसने अपनी दीदी को सांप गुजरते देखा था, बार-बार यही कह रहा है कि “मां, मैंने बोला था दीदी को अस्पताल ले चलो…”

इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर और पछतावा दोनों है. और कई लोगों ने माना कि अंधविश्वास ने एक बच्ची की जिंदगी ले ली. गांव के बुजुर्गों ने भी कहा कि अब किसी को भी झाड़फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.

अंधविश्वास से बड़ा दुश्मन कोई नहीं

Agra Breaking News में भारत के कई ग्रामीण इलाकों में अब भी यह मान्यता है कि झाड़फूंक से सांप के काटने का इलाज हो सकता है. लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसा कोई वैज्ञानिक तरीका मौजूद नहीं है. सांप के जहर का असर बहुत तेज होता है और झाड़फूंक में जितना समय बर्बाद होता है, उतना वक्त ही जिंदगी और मौत के बीच फर्क पैदा कर देता है.

और Agra Breaking News में डॉक्टरों का कहना है कि अगर किसी को सर्पदंश हो जाए, तो सबसे पहले शांत रहें, और मरीज को हिलाएं नहीं और तुरंत एंबुलेंस या नजदीकी अस्पताल में ले जाएं. सांप का रंग या आकार देखने में समय न गंवाएं, क्योंकि हर सेकंड कीमती होता है.

अंधविश्वास और झाड़फूंक

तनु की मौत सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि समाज के लिए सबक है. Agra Breaking News अंधविश्वास और झाड़फूंक के नाम पर किसी की जान नहीं जानी चाहिए. और अब वक्त है कि लोग जागरूक बनें और अपने गांव-मोहल्ले में दूसरों को भी जागरूक करें.

हर किसी को यह याद रखना चाहिए कि सांप के काटने का इलाज सिर्फ अस्पताल में होता है, किसी तांत्रिक या झाड़फूंक करने वाले के पास नहीं.

Leave a Comment