Agra Breaking News आगरा के गेस्ट हाउस में हुए राज चौहान हत्याकांड में पुलिस शूटरों के करीब पहुंच गई है. लापरवाही पर थाना प्रभारी हटाए गए. वर्चस्व की जंग, रंगबाजों की सूची
आगरा में शुक्रवार रात हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया. गेस्ट हाउस के अंदर खुलेआम गोलियां चलना और राज चौहान की हत्या हो जाना यह दिखाता है कि यमुना पार इलाके में अपराध किस हद तक बढ़ चुका है. राज चौहान हत्याकांड अब सिर्फ एक हत्या का मामला नहीं रहा, बल्कि यह इलाके में चल रही रंगबाजी, गैंग वॉर और पुलिस की पुरानी लापरवाही की पूरी तस्वीर सामने ला रहा है.
गेस्ट हाउस में कैसे अंजाम दिया गया राज चौहान हत्याकांड
Agra Breaking News राज चौहान मूल रूप से सादाबाद के बेदई गांव का रहने वाला था. उसका परिवार फिलहाल कालिंदी विहार में रह रहा था. शुक्रवार रात राज टेढ़ी बगिया स्थित एसएन स्टे गेस्ट हाउस की चौथी मंजिल पर मौजूद था. तभी शूटर वहां पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. गेस्ट हाउस के अंदर हुई इस हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए.
राज चौहान हत्याकांड में शूटरों की पहचान
Agra Breaking News पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसके साथ ही कई संदिग्ध युवकों को उठाकर पूछताछ की गई. जांच के बाद पुलिस ने चार शूटरों को चिन्हित किया है. इनमें रंगबाज शोएब मंसूरी और इटावा से आए शूटर शामिल बताए जा रहे हैं. पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और दावा किया जा रहा है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे.
वर्चस्व की जंग बनी हत्या की असली वजह
जांच में सामने आया कि राज चौहान हत्याकांड के पीछे वर्चस्व की जंग सबसे बड़ी वजह है. शोएब मंसूरी और राज चौहान के बीच पुराना विवाद चला आ रहा था. दोनों के बीच जेल में भी झगड़ा हुआ था. जेल से बाहर आने के बाद दुश्मनी और बढ़ गई. टेढ़ी बगिया इलाके में धमकी और मारपीट की घटनाएं होती रहीं. जब शोएब के भाई के साथ मारपीट हुई तो यह उसकी साख का सवाल बन गया और बदले की साजिश रच दी गई.
Agra Big Breaking News अब आज से ताजमहल में फहरा सकेंगे तिरंगा ? जानिए क्या है सच
पुलिस की लापरवाही पर गिरी गाज
Agra Breaking News राज चौहान हत्याकांड के बाद ट्रांस यमुना इलाके की पुलिसिंग पर सवाल उठे. यह सामने आया कि पहले भी इलाके में वर्चस्व को लेकर कई बार फायरिंग हो चुकी थी, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर ट्रांस यमुना धर्मेंद्र कुमार लांबा को लाइन हाजिर कर दिया. उनकी जगह नाई की मंडी थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार को नया कार्यभार सौंपा गया.
यमुना पार में 34 रंगबाज चिन्हित
Agra Breaking News राज चौहान हत्याकांड के बाद अधिकारियों ने यमुना पार इलाके की पूरी रिपोर्ट तलब की. जांच में पता चला कि यहां कई रंगबाज गैंग सक्रिय हैं. पुलिस ने अब 34 से 35 रंगबाजों की सूची तैयार की है. इस सूची में वे लोग शामिल हैं जो लंबे समय से अवैध गतिविधियों में लिप्त रहे हैं. नई सूची थाना प्रभारी को सौंप दी गई है और सभी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
पहले भी हो चुकी हैं कई फायरिंग की घटनाएं
Agra Breaking News पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ट्रांस यमुना क्षेत्र में पहले हुई कई फायरिंग की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया गया. समय रहते सख्ती होती तो शायद हालात इतने नहीं बिगड़ते. राज चौहान हत्याकांड ने उसी लापरवाही को उजागर कर दिया है.
राज के परिवार से मिले भाजपा विधायक
Agra Breaking News हत्या के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई. भाजपा विधायक डॉ धर्मपाल सिंह सोमवार को राज चौहान के परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. राज की मां नीरू चौहान ने बताया कि जेल से छूटने के बाद बेटे को किसी दूसरे जिले भेजने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने एक हिस्ट्रीशीटर पर भी गंभीर आरोप लगाए.
पुलिस के सामने अब बड़ी चुनौती
Agra Breaking News अब राज चौहान हत्याकांड में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शूटरों की गिरफ्तारी और यमुना पार इलाके को रंगबाजी से मुक्त कराना है. डीसीपी सिटी अली अब्बास के मुताबिक सभी चिन्हित रंगबाजों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस केस को उदाहरण बनाकर अपराधियों पर निर्णायक वार करने की तैयारी में है.






