Agra HR Manager Case की हत्या के बाद कातिल ने मिटाए सुबूत, इंफ्रारेड रोशनी से खुला मिंकी शर्मा हत्याकांड

By Vipin Singh

Published on:

Agra HR Manager Case

Agra HR Manager Case मिंकी शर्मा हत्याकांड में पुलिस की सूझबूझ से खुला राज, फोरेंसिक और डिजिटल सबूत बने गिरफ्तारी की वजह

मिंकी शर्मा हत्याकांड

अपराधी चाहे जितनी चालाकी दिखा ले, सच्चाई किसी न किसी रास्ते सामने आ ही जाती है. आगरा में सामने आया मिंकी शर्मा हत्याकांड इसी कहावत की जीती जागती मिसाल बन गया है. HR मैनेजर मिंकी शर्मा की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपी विनय राजपूत ने सुबूत मिटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पुलिस और फोरेंसिक टीम की समझदारी ने उसकी एक-एक चाल नाकाम कर दी.

मिंकी शर्मा हत्याकांड ने पूरे शहर को झकझोरा

Agra HR Manager Case 23 जनवरी की रात जब एक युवती का सिर विहीन शव मिला, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शुरुआती तौर पर पहचान मुश्किल थी, लेकिन अगले ही दिन ट्रांस यमुना निवासी मिंकी शर्मा की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद तस्वीर साफ हो गई. मिंकी शर्मा हत्याकांड ने न सिर्फ परिवार को तोड़कर रख दिया, बल्कि लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए.

कातिल ने खून के निशान मिटाने की पूरी कोशिश की

Agra HR Manager Case हत्या के बाद आरोपी विनय राजपूत ने खुद को बचाने के लिए खून के हर निशान को मिटाने की कोशिश की. जिस कार्यालय में मिंकी शर्मा की हत्या हुई थी, वहां के फर्श और दीवारों को साफ कर दिया गया. आरोपी को लगता था कि पानी और सफाई से सारा सच खत्म हो जाएगा. लेकिन वह यह भूल गया कि विज्ञान की नजर इंसान की आंखों से कहीं ज्यादा तेज होती है.

Agra HR Manager Case घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जैसे ही इंफ्रारेड टॉर्च की रोशनी डाली, सारा खेल सामने आ गया. साफ की गई दीवारों और फर्श पर खून के धब्बे चमक उठे. मिंकी की कुर्सी के पास भी खून के निशान मिले. यहीं से पुलिस को यह यकीन हो गया कि हत्या इसी जगह हुई थी और आरोपी ने जानबूझकर सुबूत मिटाने का प्रयास किया.

Agra Breaking News गेस्ट हाउस में गैंग वॉर और राज चौहान हत्याकांड ने हिलाया आगरा

CCTV और डिजिटल सबूत बने पुलिस की सबसे बड़ी ताकत

Agra HR Manager Case मिंकी शर्मा हत्याकांड की जांच में पुलिस ने सिर्फ फोरेंसिक पर भरोसा नहीं किया. 23 जनवरी की रात 11 बजे से 24 जनवरी की सुबह 4 बजे तक 200 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई. इस दौरान 122 संदिग्ध वाहनों को चिन्हित किया गया. गणतंत्र दिवस की वजह से सख्त चेकिंग चल रही थी, इसलिए शव बाहर से लाने की संभावना पहले ही कम मानी जा रही थी.

स्कूटर पर शव ले जाता दिखा आरोपी

Agra HR Manager Case CCTV फुटेज में विनय राजपूत को स्कूटर पर बोरे में शव ले जाते हुए देखा गया. यही फुटेज मिंकी शर्मा हत्याकांड की जांच में टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज 10 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से मिंकी शर्मा का मोबाइल फोन, खून से सने कपड़े, उसकी स्कूटी और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया. ये सभी सबूत मिंकी शर्मा हत्याकांड में आरोपी की भूमिका को साफ तौर पर साबित करते हैं. अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मजबूत डिजिटल और फोरेंसिक साक्ष्य जुटा लिए गए हैं.

तीन वैज्ञानिक टेस्ट से जुटाए जाते हैं हत्या के सबूत

Agra HR Manager Case फोरेंसिक टीम ने बताया कि किसी भी हत्याकांड में खून के निशान तलाशने के लिए तीन मुख्य टेस्ट किए जाते हैं. पहला इंफ्रारेड टॉर्च, जिससे साफ की गई जगहों पर भी खून नजर आ जाता है. दूसरा ल्यूमिनाल टेस्ट, जिसमें केमिकल स्प्रे करते ही खून चमकने लगता है. तीसरा फिनाफ्थलीन टेस्ट, जिसमें नमूना लेकर केमिकल डालते ही खून की पुष्टि हो जाती है. मिंकी शर्मा हत्याकांड में इन सभी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया.

परिवार का दर्द और इंसाफ की मांग

Agra HR Manager Case मिंकी शर्मा हत्याकांड के बाद परिवार का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है. पिता अशोक शर्मा और भाई दीपक ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. उनका कहना है कि जिस बेरहमी से मिंकी की हत्या की गई, वह किसी दरिंदे का ही काम हो सकता है. परिवार ने इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी आशंका जताई है.

प्रेम प्रसंग के दावे पर उठे सवाल

Agra HR Manager Case परिवार ने पुलिस के प्रेम प्रसंग वाले एंगल पर भी सवाल उठाए हैं. पिता का कहना है कि मिंकी और विनय के बीच कोई निजी संबंध नहीं थे. दो साल पहले मिंकी ने मानवीय आधार पर विनय को कंपनी में नौकरी दिलवाई थी. इसके अलावा कुछ भी नहीं था. परिवार का आरोप है कि असली साजिश को दबाने की कोशिश की जा रही है.

विधायक ने दिया मदद का भरोसा

पीड़ित परिवार से मिलने भाजपा विधायक डॉ धर्मपाल सिंह भी पहुंचे. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. तीन दिन से अन्न जल त्याग कर बैठे परिवार ने पुलिस से संवेदनशीलता दिखाने की अपील की है.

Leave a Comment