Gorakhpur धर्म परिवर्तन: सिर पर रूमाल रख बीमारी दूर करने का 1 दावा, ब्यूटी पार्लर की आड़

By Vipin Singh

Published on:

Gorakhpur

Gorakhpur धर्म परिवर्तन मामला सामने आया है. दो बहनों लक्ष्मी यादव और रोशनी पर नौकरी और पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है. पूरी रिपोर्ट पढ़ें.

Gorakhpur में धर्म परिवर्तन का नया खुलासा

Gorakhpur से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. सहजनवां इलाके में रहने वाली दो बहनें लक्ष्मी यादव और रोशनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों बहनें ब्यूटी पार्लर और सिलाई क्लास की आड़ में गरीब परिवारों का धर्म परिवर्तन करा रही थीं. यही नहीं, वो लोगों को लालच देती थीं कि धर्म बदलने से उनकी बीमारी खत्म हो जाएगी और उन्हें नौकरी और पैसा भी मिलेगा. इस पूरे मामले को अब Gorakhpur धर्म परिवर्तन मामला कहा जा रहा है.

यह भी पढें – Tata Motors Demerger Record Date: पूरी जानकारी, Listing Timeline 2025

सिर पर रूमाल रखकर बीमारी दूर करने का दावा

पुलिस की जांच में सामने आया है कि लक्ष्मी यादव और रोशनी लोगों को यह कहकर प्रलोभन देती थीं कि सिर पर रूमाल रखो और प्रार्थना करो और सारी बीमारियां दूर हो जाएंगी और Gorakhpur की लक्ष्मी खुद को पादरी बताती थी और प्रार्थना सभा में गाने और प्रार्थना करवाने का काम करती थी. आरोप है कि वो लोगों का ब्रेनवॉश कर रही थीं ताकि उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए तैयार किया जा सके.

नौकरी और पैसों का लालच

गांव के कई लोगों ने बताया कि लक्ष्मी और रोशनी बार-बार यह कहती थीं कि अगर Gorakhpur में तुम हमारे धर्म को अपनाओगे तो तुम्हें नौकरी और पैसे दिलाए जाएंगे और गरीब परिवारों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए दोनों ने कई लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की और यही वजह है कि शिकायतें बढ़ती चली गईं और आखिरकार मामला पुलिस तक पहुंचा.

YouTube से सीखा धर्म प्रचार

जांच में यह भी सामने आया कि लक्ष्मी यादव किसी चर्च से नहीं जुड़ी थी और बल्कि उसने Gorakhpur में धर्म प्रचार का तरीका खुद YouTube देखकर सीखा था और उसने वहीं से प्रार्थना करना व गाने गाना और लोगों को समझाने का तरीका सीखा व धीरे-धीरे उसने गांव में छोटी-छोटी सभाएं शुरू कर दीं और खुद को पादरी बताने लगी और यही नहीं व वह सभा में आगे खड़ी होकर गाना गाती और लोग उसकी बातों को दोहराते थे.

विहिप की शिकायत पर हुई कार्रवाई

यह मामला तब सामने आया जब Gorakhpur के गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत संतकबीर नगर के विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सौरभ जायसवाल से की और सौरभ जायसवाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सहजनवां थाने में लक्ष्मी यादव और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया और शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सोमवार को रेड कर दोनों बहनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस का बयान और कार्रवाई

Gorakhpur पुलिस का कहना है कि दोनों बहनों पर धर्मांतरण कराने का आरोप है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और अभी तक सामने आए तथ्यों के मुताबिक, लक्ष्मी और रोशनी ने कई लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो काम नहीं कर रहा.

धर्म परिवर्तन मामलों पर सवाल

Gorakhpur धर्म परिवर्तन मामला कोई पहला मामला नहीं है और इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं और हाल ही में बलरामपुर में छांगुर बाबा के नाम से एक मामला चर्चा में आया था. लगातार ऐसे मामलों के सामने आने से समाज में गहरी चिंता फैल रही है कि गरीब और जरूरतमंद परिवारों को निशाना बनाकर धर्म बदलवाने का सिलसिला जारी है.

यह भी पढें – गाजियाबाद Cyber Fraud : 21 महीने में 577 लोग बने शिकार, 1.40 अरब रुपये की गाढ़ी

समाज और प्रशासन की जिम्मेदारी

Gorakhpur के इस तरह के मामलों से साफ है कि गरीब और कमजोर तबके को लालच देकर बरगलाना आसान होता है और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे नेटवर्क पर लगातार नजर रखे और समय रहते कार्रवाई करे और वहीं, समाज को भी जागरूक रहना होगा ताकि कोई भी व्यक्ति लालच में आकर अपनी पहचान और धर्म बदलने जैसी गलती न करे.

धर्म परिवर्तन

Gorakhpur की अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि इस केस में कितने लोग धर्म परिवर्तन कर चुके हैं या कितने लोगों को टारगेट किया गया था और फिलहाल पुलिस दोनों बहनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके संपर्क में कितने लोग आए थे और Gorakhpur धर्म परिवर्तन मामला आगे चलकर और बड़े खुलासे कर सकता है.

Leave a Comment