UPSSSC Exam 2025 डेट्स: नवंबर में होंगी 3 बड़ी भर्तियों की परीक्षाएं, पूरा शेड्यूल

By Vipin Singh

Published on:

UPSSSC

UPSSSC Exam 2025 Dates घोषित हो चुकी हैं और फॉरेस्ट गार्ड, स्टेनोग्राफर और नक्शानवीस भर्ती की परीक्षाएं नवंबर 2025 में होंगी. जानिए पूरी डिटेल और नोटिस.

UPSSSC Exam 2025 Dates का एलान

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आखिरकार अपने तीन बड़े भर्ती परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं और लाखों अभ्यर्थी इन परीक्षाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब आधिकारिक नोटिस आ चुका है तथा UPSSSC Exam 2025 Dates के मुताबिक

यह एग्जाम नवंबर 2025 में आयोजित होंगे और खास बात यह है कि इस बार शेड्यूल काफी पहले ही जारी कर दिया गया है ताकि उम्मीदवार अपनी तैयारी पर पूरी तरह फोकस कर सकें.

भर्तियों की परीक्षा की तिथी

UPSSSC Exam 2025 Dates नोटिफिकेशन के अनुसार यह तीन बड़ी भर्तियों का एग्जाम नवंबर में होगा और इसमें शामिल हैं:

  • फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड भर्ती
  • नक्शानवीस व मानचित्रक भर्ती
  • आशुलिपिक (Stenographer) भर्ती

और इन्ही तीनों परीक्षाओं का आयोजन अलग-अलग दिन और शिफ्ट्स में किया जाएगा.

UPSSSC Forest Guard Exam 2025

सबसे चर्चित भर्ती UPSSSC Exam की फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड की है और इस परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर 2025 को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगा और इस भर्ती में कुल 709 पद निकाले गए हैं

पर जिनमें 693 पद फॉरेस्ट गार्ड और 16 पद वाइल्डलाइफ गार्ड के हैं और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2023 में पूरी हो चुकी थी और अब मुख्य परीक्षा होने जा रही है. फॉरेस्ट गार्ड की जिम्मेदारियां सिर्फ जंगलों की सुरक्षा तक सीमित नहीं होतीं है बल्कि इसमें वन्यजीव संरक्षण, अवैध कटाई पर रोक और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने जैसी ड्यूटी भी शामिल होती हैं और ऐसे में यह नौकरी युवाओं के लिए न सिर्फ करियर बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का अवसर भी देती है.

नक्शानवीस और आशुलिपिक भर्ती की तारीखें

इसके अलावा UPSSSC Exam 2025 Dates नोटिफिकेशन में बताया गया है कि नक्शानवीस व मानचित्रक और आशुलिपिक भर्ती परीक्षाएं 23 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएंगी और इस दिन सुबह और दोपहर की दो शिफ्ट्स में एग्जाम होगा पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने से पहले अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना होगा.

परीक्षा का अगला चरण

जो भी अभ्यर्थी UPSSSC Forest Guard Exam 2025 में अच्छे अंक लाएंगे तो उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और इसमें उम्मीदवार की लंबाई और

यह भी पढें – UP X-Ray Bharti Scam 2016: CM Yogi की फटकार के बाद भी क्यों अटकी जांच?

शारीरिक फिटनेस जांची जाएगी व पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 168 सेमी और महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 152 सेमी होना जरूरी है और इसके साथ ही दौड़ और अन्य शारीरिक परीक्षण भी इसमें शामिल होंगे.

PET रिजल्ट और आगे की भर्तियां

UPSSSC Exam 2025 Dates के साथ ही उम्मीदवार UP PET रिजल्ट 2025 का भी इंतजार कर रहे हैं साथ ही आयोग ने इस साल PET का आयोजन पहले ही करवा लिया है और उसकी आंसर-की जारी हो चुकी है और अब जल्द ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा

यह भी पढें – Fatehpur Crime News कोठरी से आई आवाज पुलिस के सामने ही चौंकाने वाली 1 सच्चाई

और PET के जरिए लगभग 44,778 पदों पर भर्ती होगी और इसमें लेखपाल, अधिशासी, मत्स्य अधिकारी, तकनीकी सेवा, कनिष्ठ सहायक और होम्योपैथिक फार्मासिस्ट जैसे पद शामिल हो सकते हैं.

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सुझाव

अगर आप भी UPSSSC Exam 2025 Dates नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे तो अब आपके पास तैयारी के लिए सीमित समय बचा है और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर शेड्यूल और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी लगातार अपडेट होती रहेगी तो सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रोजाना वेबसाइट चेक करते रहें और अपनी तैयारी को रिवीजन मोड में ले आएं.

अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर

UPSSSC Exam 2025 Dates का ऐलान लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है और नवंबर में होने वाले इन एग्जाम्स से कई युवाओं के सरकारी नौकरी के सपने पूरे हो सकते हैं और अब समय है कि आप अपनी पढ़ाई और तैयारी पर फोकस करें क्योंकि कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है और फॉरेस्ट गार्ड, नक्शानवीस और आशुलिपिक भर्ती इन तीनों परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए लगातार अभ्यास और सही रणनीति जरूरी है.

Leave a Comment