चेहरे पर Instant Glow के लिऐ करें यह आसान उपाय, और जानिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे और नेचरल टिप्स जिससे की आपका चेहरा मिनटों में ही निखर जाएगा.
चेहरे पर Instant Glow जरूरी है
आज की फास्ट लाइफ में हर किसी को अपनी स्कीन fresh और Instant Glow चाहिए पर कभी-कभी अचानक पार्टी का इनवाइट आ जाता है या फिर किसी फक्शन में जाना पड़ता है और ऐसे समय में लोग यही सोचते हैं कि चेहरे पर instant glow के लिए क्या लगाएं जिससे की लुक और भी परपेक्ट लगे और कॉन्फिडेन्स भी बढ़े और बाजार में कई केमिकल-वेल्ड क्रीम मिलती हैं पर इनका असर temporary होता है और स्कीन पर साइड इफेक्ट भी हो सकता है और यही वजह है कि लोग अब देशी नुस्खे और नेचरल रेमेडीस की तरफ लौट रहे हैं.
यह भी पढें – Oily Skin को गोरा करने का उपाय: आसान और असरदार तरीके 2025
शहद से भी Instant Glow चमकता चेहरा
Honey स्कीन को नेचरल hydrate करता है और अगर आपकी स्कीन डल दिख रही है तो शहद की हल्की लेयर चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से वाश कर लें और इससे चेहरे पर softness और Glow तुरंत दिखने लगता है और यही कारण है कि पुराने जमाने में भी दुल्हनों को शहद वाला face pack लगाया जाता था.
दही का असरदार Face Pack se Instant Glow
चेहरे पर instant glow के लिए दही क्योकी इसमें मौजूद लेक्टिक एसिड टैनिंग को हटाता है और skin को साफ करता है और अगर आप दही में थोड़ा सा बेसन और हल्दी मिलाकर चेहरे पर apply करें तो Instant Glow मिलेगा और इसे खासकर गर्मियों में लगाना बहुत असरदार है क्योंकि यह skin को ज्यादा cool भी रखता है.
नींबू का न्यूटरल Brightener se Instant Glow
अगर आपकी skin oily है तो नींबू का रस सबसे effective natural brightener है क्योकी इसमें vitamin C होता है जो स्कीन को टोन को improve करता है जिससे चेहरे पर Instant Glow आता है और साथ ही नींबू का रस गुलाबजल में मिलाकर face पर लगाएंगे तो यह डलनेश को हटाकर Instant Glow लाता है पर sensitive skin वालों को इसका इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए.
बेसन का Desi नुस्खा Instant Glow
बेसन स्कीन केयर के लिए सालों से भरोसे का उपाय है और Instant Glow के लिए बेसन व दूध और हल्दी का पेस्ट बनाकर लगाएं और यह फेस को साफ करता है और pigmentation कम करता है और complexion को फ्रेस बनाता है और यह तरीका खासतौर पर शादी या फंक्शन से पहले काफी पॉपूलर है.
एलोवेरा से Instant Glow
एलोवेरा जेल चेहरे की दलनेश को मिटाकर hydration देता है और अगर आपके पास ताजा एलोवेरा की पत्तीयां है तो उसका जेल निकालकर face पर apply करें और इसे 15 मिनट लगाने के बाद धो लें और यह skin को naturally glowing बना देगा और चेहरे पर Instant Glow दिखेगा.
दूध से तुरंत Instant Glow
कच्चा दूध स्कीन के लिए best cleanser है इसे आप रूई pad में दूध लेकर चेहरे पर हल्की massage करने से dirt और dead cells साफ हो जाते हैं और इससे स्कीन को तुरंत साफ और Instant Glow दिखने लगती है और अगर आप सोच रहे हैं कि चेहरे पर instant glow के लिए किचन में रखा दूध ही सबसे सस्ता और असरदार option है तो आप एकदम सही हैं.
यह भी पढें – यह लगाने से होता है पूरे Body को गोरा करने का उपाय 2025
केला और पपीता का जादू
फलों से भी instant glow लाया जा सकता है और केला और पपीता का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से डेड स्कीन हट जाती है और फ्रेशनेस आ जाती है और पपीता में मौजूद enzymes skin को brighten करते हैं और केला चेहरे को सोफ्टनेस देते हैं और यह दोनों मिलकर चेहरे पर Instant Glow लाते हैं.
पानी और Diet की अहमियत
सिर्फ बाहर से लगाए गए फेस पैक ही Instant Glow नहीं लाते हैं बल्कि अंदर से body healthy होना भी जरूरी है और अगर आप दिनभर कम पानी पीते हैं तो face dull लगेगा और Green vegetables और seasonal fruits खाने से skin naturally glow करती है इसलिए तो चेहरे पर Instant Glow के लिए केवल external remedies नहीं बल्कि सही diet और hydration भी जरूरी है.
Instant Glow के लिए Quick Tips
कभी-कभी time कम होता है और Instant Glow चाहिए होता है तो ऐसे में रोश वाटर स्प्रै चेहरे पर तुरंत freshness देता है और Ice cube को हल्के हाथों से face पर rub करना भी instant glow और brightness लाता है.