नकली Tata Salt और Tata Tea को ब्रांडेड पैकेजिंग में बेचने का गोरखधंधा पकड़ा गया है. Food Department और Police ने कई क्विंटल माल जब्त किया.
उत्तर प्रदेश की CM City
गोरखपुर, जो उत्तर प्रदेश की CM City के नाम से भी जाना जाता है और एक बार फिर बड़े नकली कारोबार का गवाह बना है और शुक्रवार को Food Department और Police ने मिलकर एक ऐसी Factory का भंडाफोड़ किया हैं जहां पर Tata Salt और Tata Tea जैसे बड़े Brands के नाम पर नकली सामान तैयार किया जा रहा था और छापेमारी के दौरान सैकड़ों क्विंटल नकली माल को जब्त किया गया.
नकली माल का गोरखधंधा और पुलिस का एक्शन
पिछले कुछ महीनों से गोरखपुर और उसके आसपास नकली Food Items का धंधा तेजी से बढ़ रहा है और कभी नकली तेल तो कभी नकली साबुन और तो कभी त्योहारों पर नकली मिठाई और मावा बनाकर मार्केट में सप्लाई किया जाता है और इस बार नकली Tata Salt और Tata Tea तैयार कर सप्लाई करने का बड़ा मामला सामने आया है.
यह भी पढें – Sahara Refund: सहारा जमाकर्ताओं के लिए Supreme Court का बड़ा फैसला 2025
टाटा कंपनी के लीगल एडवाइजर की शिकायत पर SSP राजकरण नायर ने तुरंत एक्शन लिया और राजघाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में Factory पर छापा मारा गया है और यहां से Police ने 3.43 क्विंटल नकली Tata Salt बरामद किया गया है और साथ ही Tata Tea और नकली Fevikwik भी जब्त किया गया.
ऐसे चलता था नकली सामान का खेल?
Factory में असली Tata Brand के Wrappers का इस्तेमाल किया जा रहा था और नमक और चायपत्ती की Quality बेहद घटिया थी पर इन्हें Tata Salt और Tata Tea के नाम पर पैक करके Market में सप्लाई किया जा रहा था और छापेमारी की खबर लगते ही वहां काम कर रहे Workers मौके से फरार हो गए.
Food Department ने जब्त किए गए Samples को जांच के लिए भेज दिया है और अब साफ हो जाएगा कि इसमें कितनी खतरनाक मिलावट की गई थी और Experts मानते हैं कि ऐसे नकली Products लोगों की सेहत के लिए White Poison से कम नहीं होते हैं.
टाटा कंपनी ने जताई चिंता
टाटा कंपनी के लीगल एडवाइजर प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया कि कंपनी को पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि Market में Tata के नाम पर नकली Goods बेचे जा रहे हैं और इसी की जांच के लिए कंपनी ने अपनी टीम लगाई थी और जांच में साफ हुआ कि मिर्जापुर इलाके में नकली Tata Salt और Tata Tea तैयार हो रहा है और इसके तुरंत बाद SSP से शिकायत की गई और Action लिया गया.
यह भी पढें – NGO की शिकायत पर मेरठ कबाड़ी बाजार में Police का 4 कोठों पर छापा
त्योहारों पर नकली खाद्य सामग्री की भरमार
त्योहारों का सीजन आते ही Market में नकली Products की बाढ़ आ जाती है और पिछले दिनों साहबगंज में नकली सरसों तेल बनाने की Factory पकड़ी गई थी और इससे पहले नकली Soap बनाने का मामला भी सामने आया था पर इस बार Tata जैसे बड़े Brand के नाम पर नकली Goods तैयार करना लोगों की सेहत और सुरक्षा दोनों के लिए बड़ा खतरा है.
पुलिस और प्रशासन की चुनौती
राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा के मुताबिक छापेमारी के दौरान कई क्विंटल नकली सामान जब्त किया गया है और इसे Food Department को जांच के लिए भेजा गया है और Police अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि इस धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं और Factory Owner कौन है और जल्द ही जिम्मेदार लोगों को Arrest करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
खतरनाक है नकली Tata Salt और Tea?
Health Experts बताते हैं कि नकली नमक और चायपत्ती का सेवन लंबे समय तक करने पर गंभीर बीमारियां हो सकती हैं और इसमें इस्तेमाल किए गए Chemicals शरीर के लिए जहर का काम करते हैं खासकर बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में जल्दी आते हैं और यही वजह है कि ऐसे Products को White Poison कहा जाता है.
लोगों के लिए जरूरी अलर्ट
गोरखपुर में पकड़ी गई इस Factory के बाद अब Local Market में मौजूद Tata Salt और Tata Tea पर भी सवाल खड़े हो गए हैं और Experts की मानें तो Customers को Packets खरीदते समय Barcode और Company Seal जरूर चेक करना चाहिए ताकी नकली Goods अक्सर पैकिंग और Printing में थोड़े अलग नजर आते हैं.
Tata Salt और Tata Tea का पर्दाफाश
गोरखपुर में नकली Tata Salt और Tata Tea का पर्दाफाश सिर्फ एक Case नहीं है बल्कि यह साफ करता है कि नकली खाद्य सामग्री का जाल कितना बड़ा हो चुका है और Police और Food Department का Action काबिल-ए-तारीफ है पर असली Responsibility Society की भी है कि ऐसे Products की पहचान कर तुरंत Report करें क्योकी तभी इस White Poison के धंधे पर रोक लग सकेगी.