Face पर चोटों के गंभीर निशान, ऑफिस में मिला कुणाल का शव कैसे हुई हत्या #Lucknow 2025

By Shiv

Published on:

ऑफिस

UP News: लखनऊ के बंथरा इलाके में 26 वर्षीय कुणाल शुक्ला की स्वास्तिक एसोसिएट ऑफिस में हत्या कर दी गई. चेहरे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान मिले.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज वारदात

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बार फिर खौफनाक वारदात से दहल गई. और बंथरा इलाके के दादूपुर गांव स्थित स्वास्तिक एसोसिएट ऑफिस में 26 वर्षीय युवक कुणाल शुक्ला का शव मिला और शव देखकर साफ था कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई है और चेहरे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान इस बात की गवाही दे रहे थे कि हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई है.

यह भी पढें – नोएडा की Priya Sharma बनी खुशबू खातून? जबरन धर्म परिवर्तन की पूरी कहानी 2025

सुबह जब खुला ऑफिस का दरवाजा

घटना मंगलवार सुबह सामने आई जब एक महिला कर्मचारी ऑफिस पहुंची और दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए. क्योकीं ऑफिस के फर्श पर कुणाल शुक्ला का खून से लथपथ शव पड़ा था और चेहरे और सिर पर चोटों के गहरे निशान साफ दिख रहे थे व महिला ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और कुछ ही देर में इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जुट गई.

आखिर कौन था कुणाल शुक्ला

मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय कुणाल शुक्ला के रूप में हुई है वह स्वास्तिक एसोसिएट ऑफिस में काम करता था जहाँ यहां लोन पर दी जाने वाली और डिफॉल्ट होने पर जब्त की जाने वाली गाड़ियों का काम किया जाता था और कुणाल अक्सर इसी ऑफिस में रुक जाता था और रात भी वहीं बिताता था और बताया जा रहा है कि घटना वाली रात भी वह ऑफिस में ही था.

हत्या की गुत्थी और शक की सुई

पुलिस को शक है कि हत्या किसी जानकार ने की है. क्योंकि ऑफिस के भीतर जबरन घुसने के कोई निशान नहीं मिले हैं पर संभावना जताई जा रही है कि आरोपी ने अंदर आकर कुणाल पर सिर और चेहरे पर वार किए हैं और हत्या इतनी बेरहमी से की गई थी कि चेहरा तक पहचानने लायक नहीं छोड़ा गया है और अभी फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढें – Akshay Kumar बर्थडे वेटर से बने रातोंरात सुपरस्टार 2025

पुलिस की जांच और फॉरेंसिक टीम

घटना की सूचना मिलते ही बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

परिजनों ने दी तहरीर

कुणाल शुक्ला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घरवालों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है और उनकी तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और परिवार का कहना है कि कुणाल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी तो ऐसे में यह हत्या किसी साजिश का नतीजा हो सकती है.

ऑफिस और कामकाज पर सवाल

स्वास्तिक एसोसिएट का काम गाड़ियों को लोन और रिकवरी से जुड़ा हुआ था लोग अक्सर इस काम में विवाद और झगड़े की स्थिति बन जाती है और पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं कुणाल की हत्या किसी कारोबारी रंजिश या पुरानी दुश्मनी के चलते तो नहीं की गई.

इलाके में दहशत का माहौल

इस सनसनीखेज हत्या के बाद दादूपुर गांव और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है और लोग दबी जुबान में इस मामले की चर्चा कर रहे हैं और ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बेरहमी से हत्या करना किसी आम झगड़े का नतीजा नहीं हो सकता.

आगे क्या कदम उठाएगी पुलिस

UP News की इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस ने मामले को अपनी प्राथमिकता में रखा है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ऑफिस से जुड़े सभी कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मामले की दिशा और साफ हो जाएगी और पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे और हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी.

UP News में सामने आए

UP News में सामने आए इस Murder Case ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं की आखिर 26 साल का कुणाल शुक्ला किस वजह से मौत का शिकार बना? और क्या यह Murder किसी पुरानी दुश्मनी का नतीजा है या फिर कारोबारी रंजिश की वजह से? पुलिस की जांच से ही सच्चाई सामने आएगी पर इस सनसनीखेज हत्या ने लखनऊ को दहला दिया है.

Leave a Comment