आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ताजनगरी के पूठा झील चौराहे पर अचानक एक कार धीमी हुई और देखते ही देखते एक युवती सड़क पर गिर गई.
जैसे ही युवती सड़क पर गिरी, आसपास मौजूद लोग उसे दिल का दौरा समझकर भागे-भागे उसके पास पहुंचे. लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो सबके होश उड़ गए. युवती ने बताया कि उसका लिव-इन पार्टनर और स्पा सेंटर मालिक लवकुश वर्मा ही उसे कार से धक्का देकर भागा है.
2 साल तक साथ रहा रिश्ता
महिला मूल रूप से औरैया की रहने वाली है और तलाकशुदा है और करीब 2 साल पहले उसकी मुलाकात लवकुश वर्मा से हुई थी जो की आगरा में स्पा सेंटर चलाता है और युवती वहां रिसेप्शन पर काम करती थी और मुलाकातें बढ़ीं और दोनों के बीच रिश्ता गहराता चला गया. जल्द ही दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला कर लिया फिर लवकुश ने युवती के लिए रामबाग इलाके में किराए का मकान भी दिला दिया था जहां पर दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे.
यह भी पढें – एक अश्लील Video ने ली जान: पंचायत सचिव पर आरोप लगाकर मजदूर ने किया सुसाइड #Agra 2025
अब नाता तोड़ना चाहता था लवकुश
महिला का कहना है कि लवकुश ने शुरुआत में उसे पत्नी की तरह रखा पर वक्त के साथ उसका रवैया बदल गया और अब वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था और 2 दिन पहले ही युवती लवकुश के घर गई थी और वहां जमकर विवाद हुआ था और मामला थाने तक भी पहुंचा फिर पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की पर युवती ने लिखित शिकायत देने से मना कर दिया और फिर लवकुश के साथ चली गई.
सड़क पर फेंकी गई महिला
पूठा झील चौराहे पर गुरुवार को जो हुआ उसने रिश्ते की हकीकत सामने रख दी और कार अचानक धीमी हुई और लवकुश ने महिला को धक्का दे दिया और लड़की जोर से सड़क पर गिरी फिर आसपास खड़े लोगों ने दौड़कर उसे उठाया और अस्पताल पहुंचाया फिर महिला ने साफ कहा कि उसका लिव-इन पार्टनर ही उसे मारना चाहता है.
अस्पताल में भर्ती और पुलिस ने आरोपी पकड़ा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. एसओ डौकी योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी लवकुश वर्मा को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
महिला का गंभीर आरोप
महिला ने पुलिस को बताया कि लवकुश अब उससे पीछा छुड़ाना चाहता है और इसी वजह से उसने यह खतरनाक कदम उठाया और उसने कहा कि मैं उसके साथ घर में रहना चाहती थी पर वह मुझे जिंदगी से हटाना चाहता है और परिजनों का भी आरोप है कि लवकुश लंबे समय से युवती पर दबाव बना रहा था और अब जान लेने की कोशिश की.
यह भी पढें – पानी पहुंचा Tazmahal: आगरा में यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर #Agra 2025
लिव-इन रिलेशनशिप पर बड़ा सवाल
यह केस सिर्फ एक घटना नहीं है बल्कि आज के रिश्तों की हकीकत भी दिखाता है क्योकी लिव-इन रिलेशनशिप की शुरुआत अक्सर प्यार और भरोसे से होती है पर जब priorities बदलती हैं तो मामला खतरनाक मोड़ तक पहुंच सकता है और समाज में भी ऐसे रिश्तों को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया जाता जिससे बाद में दबाव और विवाद और बढ़ जाते हैं.
पुलिस जांच और कानूनी कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक महिला ने अभी तक लिखित तहरीर नहीं दी है पर उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं और लवकुश पर हत्या की कोशिश समेत कई धाराओं में केस दर्ज हो सकता है और पुलिस ने कहा कि अगर पीड़िता औपचारिक शिकायत दर्ज कराती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सबक और संदेश
इस घटना ने फिर से यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि रिश्तों में transparency और trust सबसे जरूरी है क्योकी लिव-इन रिलेशनशिप में भी commitment और जिम्मेदारी उतनी ही मायने रखती है जितनी शादी में क्योकी जब भरोसा टूटता है तो अंजाम बेहद दर्दनाक हो सकता है.