दौरे पड़ने का मुख्य कारण क्या है? यह सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है. जानिए दौरे (Seizures) क्यों आते हैं, इनके पीछे क्या वजहें होती हैं
दौरे पड़ना आखिर है क्या?
सबसे पहले यह समझ लीजिए कि दौरे कोई बीमारी नहीं है बल्कि एक लक्षण (symptom) हैं और यह तब होते हैं जब दिमाग की nerves यानी तंत्रिकाएं असामान्य तरीके से एक साथ signal भेजने लगती हैं और इससे शरीर पर कंट्रोल खत्म हो जाता है और इंसान अचानक झटके खाने लगता है और कुछ लोगों को दौरे के दौरान बेहोशी आ जाती है तो कुछ को बस हल्के-हल्के झटके या अजीब हरकतें होती हैं.
दौरे पड़ने का मुख्य कारण – मस्तिष्क से जुड़ी दिक्कतें
सबसे बड़ा कारण हमारे दिमाग से जुड़ा होता है और मिर्गी (Epilepsy) एक ऐसी बीमारी है जिसमें बार-बार दौरे पड़ते हैं और दिमाग की कोशिकाओं में असामान्य विद्युत प्रवाह (abnormal electrical activity) ही मिर्गी का कारण बनती है और यही वजह है कि डॉक्टर मिर्गी को दौरे पड़ने की सबसे common वजह मानते हैं.
यह भी पढें – एकदम से चक्कर आने का क्या कारण है? पूरी जानकारी और बचाव 2025
सिर की चोट और ब्रेन इंजरी
दौरे पड़ने का मुख्य कारण सिर पर लगी चोट भी हो सकता है या सड़क हादसे व गिरने या किसी चोट के बाद दिमाग को नुकसान पहुंचता है. जब ब्रेन टिशू को चोट लगती है तो signals का सही flow रुक जाता है और दौरे आ सकते हैं और यही कारण है कि डॉक्टर अक्सर head injury के बाद मरीज को निगरानी में रखते हैं.
स्ट्रोक और ब्रेन ट्यूमर
स्ट्रोक यानी brain attack के मरीजों को भी दौरे पड़ने का खतरा रहता है और स्ट्रोक में दिमाग के किसी हिस्से में खून का प्रवाह बंद हो जाता है और जिससे कोशिकाएं मरने लगती हैं और इसी बदलाव से दौरे शुरू हो सकते हैं साथ ही इसके अलावा ब्रेन ट्यूमर भी दौरे पड़ने का मुख्य कारण बन सकता है क्योंकि tumor दिमाग की normal activity को disturb करता है.
इंफेक्शन और बुखार
दिमाग में इंफेक्शन यानी meningitis या encephalitis भी दौरे का बड़ा कारण है और छोटे बच्चों में तेज बुखार (high fever) के दौरान भी दौरे आ सकते हैं, इसे डॉक्टर febrile seizures कहते हैं. कई बार बच्चे अचानक झटके खाते हैं और मां-बाप डर जाते हैं
यह भी पढें – चेहरे पर काले दाग को कैसे हटाएं, आसान घरेलू उपाय और सही स्किन केयर टिप्स 2025
नशे की लत और दवाइयों का असर
Alcohol, drugs या फिर कुछ medicines भी दौरे का कारण बन सकती हैं पर जब कोई लंबे समय तक शराब पीने के बाद अचानक उसे छोड़ देता है तो withdrawal seizures हो सकते हैं और इसी तरह कुछ दवाओं का side effect भी दौरे के रूप में सामने आता है.
शरीर में कमी और असंतुलन
दौरे पड़ने का मुख्य कारण शरीर के अंदर mineral और chemical imbalance भी हो सकता है और उदाहरण के लिए – सोडियम, कैल्शियम या ग्लूकोज की कमी से भी दौरे आ सकते हैं और अगर ब्लड शुगर अचानक बहुत नीचे चला जाए तो इंसान बेहोश होकर झटके खाने लगता है.
तनाव और नींद की कमी
आजकल stress और नींद की कमी भी दौरे की वजह बन रही है और मिर्गी के मरीज अगर लगातार थकान में रहें तथा tension लें या ठीक से नींद न लें तो दौरे का खतरा कई गुना बढ़ जाता है यानी की lifestyle भी एक अहम factor है.
परिजनों की जिम्मेदारी
जब किसी को दौरा पड़ता है तो लोग अक्सर घबरा जाते हैं पर ध्यान रखिए की दौरे में मरीज को कसकर पकड़ना या पानी पिलाना गलत है क्योकी मरीज को बस सुरक्षित जगह पर लेटाना चाहिए और उसके आसपास से कठोर चीजें हटा देनी चाहिए ताकि चोट न लगे और तुरंत डॉक्टर को बुलाना ही सबसे सही कदम है.
दौरे पड़ने का मुख्य कारण
दौरे पड़ने का मुख्य कारण अलग-अलग हो सकता है पर कभी दिमाग की बीमारी, कभी चोट, तो कभी शरीर में असंतुलन पर एक बात साफ है कि इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए और अगर बार-बार दौरे आ रहे हैं तो डॉक्टर से तुरंत जांच करानी चाहिए और सही समय पर इलाज और lifestyle में सुधार से इस समस्या को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है.