Agra News: झोलाछाप के खेल का भंडाफोड़, नकली इंजेक्शन के साथ 11वीं फेल दबोचा

By Shiv

Published on:

Agra News

Agra News: आगरा में नगला पेमा से झोलाछाप का भंडाफोड़. 11वीं फेल शिव सिंह गिरफ्तार, नकली इंजेक्शन और 1 लाख की दवाएं जब्त, रामा क्लीनिक और मेडिकल स्टोर सील.

11वीं फेल दबोचा

आगरा से निकली यह खबर चौंकाने वाली है और नगला पेमा इलाके में औषधि विभाग और पुलिस की टीम ने अचानक छापा मारा तो वहां से एक झोलाछाप की असली सच्चाई सामने आ गई जो की शख्स खुद को डॉक्टर बताकर इलाज कर रहा था और असल में वह 11वीं फेल निकला और हैरानी की बात यह रही कि उसके पास से करीब 1 लाख रुपये की नकली दवाएं और इंजेक्शन बरामद किए गए और यह पूरा मामला Agra News की सुर्खियों में आ गया है.

यह भी पढें – Russia के राष्ट्रपति पुतिन दिसंबर में आएंगे भारत, पीएम मोदी से होगी मुलाकात 2025

नकली दवाओं का अड्डा बना क्लीनिक

छापेमारी रामा क्लीनिक और उसके पास के रामा मेडिकल स्टोर पर हुई है और अंदर का हाल देखकर अधिकारी भी दंग रह गए हैं और मरीजों को एक तख्त पर लिटाकर इंजेक्शन लगाए जा रहे थे और इस्तेमाल की हुई सिरिंज और सूइयां जगह-जगह बिखरी थीं. जांच में पता चला कि डर के मारे कुछ दवाओं को मौके पर ही जलाने की कोशिश की गई थी और कार्रवाई के बाद दोनों जगहों को तुरंत सील कर दिया गया.

आरोपी की पहचान और करतूत

मौके से पुलिस ने 25 साल के शिव सिंह को पकड़ा है और पूछताछ में उसने बताया कि वह केवल 11वीं तक पढ़ा है और अपने पिता मौहर सिंह के साथ मिलकर यह क्लीनिक और मेडिकल स्टोर चला रहा था और जब स्टोर की तलाशी ली गई तो एंटीबायोटिक इंजेक्शन, कफ सिरप, मल्टीविटामिन और टैबलेट से भरे दो बोरे मिले और इनकी कुल कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है.

नकली दवा सप्लायर से कनेक्शन

अधिकारियों को शक है कि ये सारी दवाएं उसी नेटवर्क से खरीदी गई हैं और जहां कुछ समय पहले नकली दवाओं का बड़ा खेल पकड़ा गया था और जब्त बैच नंबरों की जांच चल रही है ताकि सप्लायर का पूरा कनेक्शन सामने आ सके हैं और इतना ही नहीं वल्की क्लीनिक से लैब रिपोर्ट व पर्चे और डॉक्टर रेफर करने वाली स्लिप भी मिलीं जो साफ दिखाती हैं कि यह झोलाछाप लंबे समय से मरीजों को बेवकूफ बना रहा था.

यह भी पढें – UP Home Guard Bharti 2025 यूपी में 44 हजार से ज्यादा पद खाली

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पूरे मामले के बाद शिव सिंह को पुलिस ने ताजगंज थाने भेज दिया है और अब उसके खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है और पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि अब तक कितने मरीजों को उसने नकली दवाएं दीं और कहीं किसी की हालत बिगड़ी तो नहीं है.

लोगों में गुस्सा और डर

इस घटना से इलाके में गुस्सा और चिंता दोनों बढ़ गई हैं और स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई न होती तो किसी की जान भी जा सकती थी और Agra News की इस रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि आगरा जैसे शहर में अभी भी नकली दवाओं और झोलाछापों का नेटवर्क फैला हुआ है और जिस पर लगाम कसना बेहद जरूरी है.

Leave a Comment