T20 वर्ल्ड कप जितने वाले दिग्गज समेत 13 भारतीय खिलाड़ियों ने SA20 League Auction 2025 में दिया नाम

By Shiv

Published on:

SA20 League Auction 2025 में 13 भारतीय खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.जानिए कौन-से खिलाड़ी किस base price पर उतरे हैं और इस नीलामी में क्या खास है.

SA20 League Auction 2025 – भारतीय खिलाड़ियों की एंट्री ने बढ़ाई रौनक

दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी टी20 लीग SA20 का चौथा सीजन इस बार खास बनने वाला है और वजह है भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी क्योकी SA20 League Auction 2025 में 13 भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम दर्ज कराए हैं और यह पहली बार है जब इतने ज्यादा भारतीय क्रिकेटर इस विदेशी लीग के लिए नीलामी का हिस्सा बन रहे हैं और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह खबर बड़ी है.

यह भी पढें – Descript – video editing और AI dubbing का नया आसान तरीका

Piyush Chawla का नाम सबसे बड़ा आकर्षण

इन भारतीय खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम है Piyush Chawla का और चावला वो गेंदबाज हैं जिनके नाम 2007 T20 World Cup जीत में अहम भूमिका रही है और वह IPL के भी सबसे अनुभवी स्पिनर्स में से एक रहे हैं और 160 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं और IPL 2023 और 2024 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करके साबित कर दिया था कि उनका अनुभव और कौशल आज भी बरकरार है. अब वे SA20 League Auction 2025 में सबसे महंगे base price यानी 1,000,000 रैंड पर उतरे हैं.

Ankit Rajpoot और Siddarth Kaul भी नीलामी में

तेज गेंदबाज Ankit Rajpoot और Siddarth Kaul भी इस नीलामी में शामिल हैं और अंकित IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने 2018 में SRH के खिलाफ 5 विकेट लेकर सबको चौंकाया था और वहीं सिद्धार्थ कौल भारतीय टीम से भी खेल चुके हैं और IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दमदार गेंदबाजी कर चुके हैं और इन दोनों का नाम SA20 Auction में आने से फ्रेंचाइजी को अच्छे विकल्प मिलेंगे क्योंकि यह खिलाड़ी डेथ ओवरों में कारगर साबित हो सकते हैं और यह अच्छा होने वाला है.

भारतीय खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

इन तीन बड़े नामों के अलावा भी कई घरेलू क्रिकेटर SA20 League Auction 2025 में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

यह भी पढें – Khanmigo Khan Academy AI personalized learning ऐसे करें इस्तेमाल

  • महेश अहीर (गुजरात)
  • सरुल कंवर (पंजाब) – जो IPL में भी कुछ मैच खेल चुके हैं
  • अनुरीत सिंह कथूरिया (दिल्ली) – तेज गेंदबाज, घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं
  • निखिल जगा (राजस्थान)
  • मोहम्मद फैद
  • केएस नवीन (तमिलनाडु)
  • अंसारी मारूफ
  • इमरान खान (UPCA) – जिनका base price 500,000 रैंड है
  • वेंकटेश गलीपेल्ली
  • अतुल यादव (UPCA) इन सभी खिलाड़ियों ने घरेलू स्तर पर अच्छा खेल दिखाया है और अब वे South Africa की इस लोकप्रिय लीग में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं.

नीलामी की प्रक्रिया और बजट

SA20 League Auction 2025 का आयोजन 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में होगा और कुल 784 खिलाड़ियों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है और पर अंत में छंटनी के बाद केवल चुनिंदा खिलाड़ी ही नीलामी में उतरेंगे और इस बार 6 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 7.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का purse है और उन्हें कुल 84 स्लॉट्स भरने हैं.

SA20 का नया Wildcard Rule

इस सीजन में लीग ने एक नया नियम भी लागू किया है और अब हर टीम को एक Wildcard Player चुनने का मौका मिलेगा और यह खिलाड़ी कोई भी विदेशी या दक्षिण अफ्रीकी हो सकता है और उसका वेतन salary cap से बाहर होगा यानी की अगर किसी टीम को अपने स्क्वॉड को और मजबूत करना है तो वह इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकती है और इसी वजह से यह नियम लागू किया गया है.

BCCI के नियम और भारतीय खिलाड़ियों का रास्ता

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियमों के चलते कोई भी सक्रिय भारतीय क्रिकेटर विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है और इसी कारण जो खिलाड़ी SA20 League Auction 2025 में शामिल हुए हैं वे या तो पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं या फिर उन्होंने भारत और IPL में खेलने का दावा ही छोड़ दिया है और इस वजह से हमें इसमें वही चेहरे दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट या IPL में अपनी छाप छोड़ी थी.

भारतीय फैंस के लिए रोमांचक मौका

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए SA20 League Auction 2025 खास होने वाला है और लंबे वक्त बाद वे अपने पुराने स्टार्स को फिर से T20 लीग में खेलते देखेंगे और खासकर Piyush Chawla जैसे खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा बनकर इतिहास रचा था और अब एक बार फिर मैदान में उतरने की तैयारी में हैं और वहीं घरेलू स्तर के कई अनदेखे चेहरे भी इस लीग से एक नई पहचान बना सकते हैं.

SA20 Auction 2025 बना खास

कुल मिलाकर, SA20 League Auction 2025 केवल दक्षिण अफ्रीका ही नहीं बल्कि भारत के फैंस के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कौन-सा भारतीय खिलाड़ी किस टीम में जाएगा.

Leave a Comment