अगर कोई गलती से जहर खा ले तो जहर खाने पर क्या करें और किन स्टेप्स को तुरंत अपनाएं और किन चीजो से बचें ये जानना जिंदगी बचा सकता है यहां पढ़ें पूरी डिटेल
अचानक से कोई जहर खा ले तो घबराएं नहीं सही कदम उठाएं
हमारे आसपास अक्सर ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं कि किसी ने गलती से जहर खा लिया या बच्चों ने खेल-खेल में कोई जहरीली चीज निगल ली है और ऐसे वक्त पर सबसे बड़ा सवाल यह होता है की जहर खाने पर क्या करें ताकि मरीज की जान बच सके आप सबसे पहले दिमाग को ठंडा रखें और तुरंत मदद बुलाएं.
ALSO READ – अगर आधे सिर में दर्द है ते अपनाएं 20 आसान और असरदार तरीके
सबसे पहले Emergency Help बुलाएं
जहर खाने पर क्या करें का पहला और सबसे जरूरी स्टेप है की तुरंत 108 एंबुलेंस या 112 इमरजेंसी नंबर पर कॉल करना और कोशिश करें कि आपके पास जहर का नाम व ब्रांड व कितनी मात्रा में और कितने बजे खाया गया क्योकी यह सारी जानकारी हो ताकि डॉक्टर तुरंत सही इलाज और सही एंटीडोट देकर सही तरीके से पूरा इलाज शुरू कर सकें.
उल्टी कराना हमेशा सही नहीं
बहुत लोग सोचते हैं कि जहर खाने पर क्या करें का सबसे आसान तरीका है की उल्टी कराना पर यह हर बार सही नहीं होता क्योकी अगर व्यक्ति ने तेजाब, क्षार, पेट्रोल, केरोसिन, डीजल या कीटनाशक जैसी चीजें खाई हैं तो उल्टी कराने से मुँह और गले को और नुकसान हो सकता है और उल्टी सिर्फ तभी कराएं जब डॉक्टर या Poison Control Centre (भारत में 1800-116-117) से सलाह मिले.
Also Read – अंडकोष में दर्द को ठीक करने के असरदार देसी और घरेलू तरीके
जब तक मदद नहीं आती, यह करें
- मरीज को बैठाकर या करवट पर लिटाकर रखें ताकि सांस की नली बंद न हो
- अगर जहर कपड़ों या त्वचा पर गिरा है तो तुरंत धो दें
- मुँह में अगर जहर का स्वाद है तो साफ पानी से कुल्ला कराएं
- होश में है तो थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सिर्फ पानी दें और दूध या नींबू पानी बिना डॉक्टर की सलाह के न दें
किन चीजों से बचना है
जहर खाने पर क्या करें के साथ-साथ यह भी जरूरी जानना है कि क्या नहीं करना है बेहोश व्यक्ति के मुँह में कुछ न डालें और बिना डॉक्टर की सलाह के कोई घरेलू नुस्खा या शराब, दूध, नींबू पानी न दें और सबसे जरूरी खुद से इलाज करने की कोशिश न करें.
अस्पताल में यह होगा
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर के अनुसार Gastric Lavage (पेट साफ करने की प्रक्रिया) कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर Antidote जो (जहर का असर खत्म करने वाली दवा) दी जाएगी और साथ ही मरीज को IV Fluids ऑक्सीजन और लगातार निगरानी में रखा जाएगा ताकी कोई प्रोब्लम ना हो







