राहुल गांधी ने वोट अधिकार रैली में Election Commission को दी खुली चुनौती

By Shiv

Published on:

राहुल गांधी ने वोट अधिकार रैली में Election Commission को दी खुली चुनौती

राहुल गांधी ने बेंगलुरु में वोट अधिकार रैली के दौरान Election Commission को खुली चुनौती दी और बोले अगर डेटा नहीं मिला तो बाकी सीटों पर भी जांच करेंगे.

राहुल गांधी ने वोट अधिकार रैली निकाली

बेंगलुरु में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोट अधिकार रैली निकाली और Election Commission को सीधी चुनौती दे डाली और मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन मुझसे हलफनामा मांग रहा है पर मैं पहले ही संविधान की शपथ ले चुका हूं और उन्होंने साफ कहा कि चुनाव आयोग चाहे जितना डेटा छिपाने की कोशिश करे सच सवके सामने आकर ही रहेगा.

यह भी पढें – गाजियाबाद में Child Trafficking का खुलासा, 4 गिरफ्तार, 2.5 लाख में बच्चे की डील

एक सीट की सच्चाई निकालने में लगे 6 महीने

राहुल गांधी ने बताया कि कर्नाटक की सिर्फ एक सीट की सच्चाई सामने लाने में उनकी टीम को 6 महीने लग गए हैे और अगर Election Commission ने बाकी सीटों का डेटा नहीं दिया, तो यही जांच देश की हर सीट पर होगी.

यह भी पढें – राखी पर यूपी में महिलाओं के लिए Free Bus यात्रा, 2017 से जारी परंपरा का 9वां साल

पूरे देश में हो रही वोट चोरी का आरोप

राहुल गांधी ने अपने भाषण में BJP और Election Commission दोनों पर तीखा हमला करके कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में वोट चोरी हो रही है और उनका आरोप था कि बीजेपी की विचारधारा ही संविधान के खिलाफ है और जो लोग लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

डेटा को बताया सबूत

राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव का डेटा एक अपराध का सबूत करार दिया और उन्होंने कहा कि इस डेटा में हर नाम और फोटो को लाखों रिकॉर्ड से मिलाया गया है और अगर कोई इस डेटा को नष्ट करता है तो इसका मतलब है कि वह सबूत मिटा रहा है.

वेबसाइट बंद होने पर सवाल

राहुल गांधी ने दावा किया कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और बिहार में चुनाव आयोग की वेबसाइट बंद कर दी गई है और उनका कहना है कि जब जनता सवाल पूछने लगी है तो EC ने वेबसाइट ऑफलाइन कर दी और राहुल गांधी बोले कि अगर जनता ने खुलकर सवाल पूछना शुरू कर दिया तो चुनाव आयोग की पूरी व्यवस्था हिल जाएगी.

Leave a Comment