यूपी में राखी पर महिलाओं के लिए Free Bus यात्रा का एलान, 2017 से लगातार जारी इस योजना से लाखों महिलाएं हर साल लाभान्वित हो रही हैं.
राखी पर बहनों को तोहफा
लखनऊ से एक बड़ी खुशखबरी आई है और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने इस राखी पर महिलाओं के लिए Free Bus यात्रा का एलान कर दिया है और यह सिर्फ इस साल की बात नहीं बल्कि 2017 से शुरू हुई एक परंपरा है जो अब अपने 9वें साल में पहुंच गई है और इस साल राखी 9 अगस्त को है पर सरकार ने 8 से 10 अगस्त तक यानी पूरे 3 दिन फ्री यात्रा की सुविधा दी है पर यह सुविधा राज्य की Roadways Buses में मिलेगी और जिससे महिलाएं बिना टिकट चिंता के अपने घर पहुंच सकेंगी.
Also Read – 330 रू में 2 लाख का सीधा फायदा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
अब तक कितनी महिलाएं हुईं लाभान्वित
2017 में इस स्कीम की शुरुआत हुई थी पर जब 11 लाख से ज्यादा महिलाओं ने इसका फायदा उठाया और धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गई.
- 2023 में सबसे ज्यादा 29.29 लाख महिलाओं ने सफर किया, जिस पर सरकार ने 27.66 करोड़ रुपए खर्च किए
- 2024 में 19.78 लाख महिलाओं ने फायदा उठाया, खर्च 19.87 करोड़ रुपए
- 2022 में 22.32 लाख महिलाओं ने यात्रा की, खर्च 18.98 करोड़ रुपए
- 2021 में 9.63 लाख महिलाओं को फायदा, खर्च 8.91 करोड़ रुपए
- 2020 में 7.36 लाख महिलाओं ने यात्रा की, खर्च 4.82 करोड़ रुपए
- 2019 में 12.04 लाख और 2018 में 11.69 लाख महिलाओं को फायदा हुआ
- शुरुआत 2017 में हुई थी, तब 11.16 लाख महिलाएं इससे जुड़ीं, खर्च 6.08 करोड़ रुपए
- यह भी पढें – CM युवा स्वरोजगार योजना आवेदन करने का सबसे सही तरीका 2025
सिर्फ सफर नहीं व सुरक्षा का वादा
सरकार का कहना है कि यह सिर्फ मुफ्त यात्रा नहीं है बल्कि बहनों के लिए सुरक्षा व उनके सम्मान और सुविधा का वादा है और खासकर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं इससे सबसे ज्यादा लाभान्वित होती हैं पर जिन्हें अब सफर करने में पैसों की चिंता नहीं रहती.