10000 रू में 5G फोन Itel P55 5G अब आम आदमी के बजट में 2025

By Shiv

Published on:

10000 रू में 5G फोन Itel P55 5G अब आम आदमी के बजट में 2025

मात्र 10000 रू में 5G मोबाइल जानिए Itel P55 5G की कीमत व फीचर्स और क्यों यह फोन कम बजट में एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है.

कम बजट में अब 5G स्मार्टफोन लेना हुआ आसान

मोबाइल मार्केट में अब ऐसा वक्त आ गया है जब 10000 रू में भी 5G मोबाइल मिलना मुश्किल नहीं रहा है खासकर उन लोगों के लिए जो basic जरूरतों से आगे बढ़कर future-ready स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं और उनके लिए Itel P55 5G एक अच्छा विकल्प बनकर सामने आया है और इस फोन की कीमत करीब 9999 रू है और ये Flipkart व Amazon जैसे platforms पर आसानी से उपलब्ध है.

यह भी पढें – 9500 रू में POCO M7 5G आपके Budget में Style और Speed दोनों

Itel P55 5G में क्या-क्या खास है

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 processor लगा है जो इस बजट के हिसाब से एक भरोसेमंद चिपसेट माना जाता है और इसके साथ मिलती है 6GB RAM और 128GB internal storage साथ में Virtual RAM फीचर के ज़रिए आप RAM को 12GB तक बढ़ा सकते हैं जिससे multitasking काफी बेहतर हो जाती है.

यह भी पढें – 10000 रू में Lava Shark 5G ने मचाया धमाल लोग बोले की इतना सस्ता 5G

Display और डिजाइन

फोन में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है जिसमें 90Hz refresh rate है. स्क्रीन काफी smooth चलती है और outdoor में visibility भी ठीक है और अर डिजाइन की बात करें तो फोन दिखने में हल्का व slim और modern लगता है.

कैमरा और बैटरी परफॉर्मेंस

Itel P55 5G में 50MP का rear camera मिलता है जो daylight में साफ तस्वीरें देता है और 8MP का front camera वीडियो कॉल्स और casual selfies के लिए ठीक-ठाक है और फोन में 5000mAh की battery दी गई है और साथ में 18W fast charging का support भी है.

5G का सपोर्ट और नेटवर्क

सबसे अहम बात यह है कि फोन में 8 major 5G bands का सपोर्ट मौजूद है. यानी जब भी आपके इलाके में 5G नेटवर्क active होगा, यह फोन उससे आसानी से connect कर पाएगा.

Leave a Comment