आगरा आऐ योगी जी अटलपुरम की लॉन्चिंग और पंचायत चुनाव की चर्चा

By Shiv

Published on:

CM YOGI JI

आगरा आऐ CM Yogi ने अटलपुरम योजना की लॉन्चिंग की और साथ ही 4 जिलों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग पंचायत चुनाव से पहले विकास और राजनीति पर अहम बैठक भी की.

सीधा आगरा आऐ CM योगी जी विकास और राजनीति दोनों पर फोकस

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath मंगलवार को आगरा आऐ और सीधे एक्शन में आ गए वहीं खेरिया एयरपोर्ट पर उतरते ही वो Circuit House पहुंचे और फिर मंडलायुक्त कार्यालय में चार जिलों आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के अफसरों के साथ बैठक शुरू कर दी.

यह भी पढें – मोदी का मास्टरस्ट्रोक का ऐसा तरीका जिससे ट्रंप रह जाएंगे सन्न #Newsonbharat

सांसदों और विधायकों से जमीनी फीडबैक लिया

CM योगी ने सांसदों विधायकों और MLCs के साथ करीब एक घंटे तक चर्चा की और हर नेता अपने क्षेत्र की समस्याएं और विकास से जुड़े प्रस्ताव लेकर आया और मुख्यमंत्री जी ने खुद उनसे सीधा सवाल किया कि आपके इलाके में जनता की असली जरूरतें क्या हैं और योजनाएं जमीन पर कितनी उतरी हैं.

यह भी पढें – ऐसे चलाऐ UPI आप भी बन सकते है बिलियनर, जाने 1 अरब 13 लाख करोड़ रुपए पूरा सच

अटलपुरम टाउनशिप का शुभारंभ और शहर को मिला नया विस्तार

ग्वालियर रोड पर बनी Atalpuram Township को योगी आदित्यनाथ ने जनता को समर्पित किया और यह योजना Agra Development Authority द्वारा विकसित की गई है और आगरा शहर के हाउसिंग सेक्टर में बड़ा कदम माना जा रहा है.

मथुरा-फिरोजाबाद के प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास संभव

योगीजी के इस दौरे में सिर्फ आगरा ही नहीं बल्कि मथुरा और फिरोजाबाद के भी कई Development Projects को हरी झंडी मिलने की उम्मीद जताई गई है.

पंचायत चुनाव से पहले सियासी नब्ज परखी

बैठक केवल योजनाओं तक सीमित नहीं रही थी CM योगी ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों से ग्राउंड रिपोर्ट ली और सूत्र बताते हैं कि उन्होंने यह भी जाना कि किस जिले में कौन-सा मुद्दा गरम है और विपक्ष कहां ताकतवर बनता दिख रहा है और अलीगढ़ के बाद आगरा मंडल की ये दूसरी समीक्षा बैठक व चुनावी तैयारी के संकेत दे रही है.

लखनऊ रवाना हुए मुख्यमंत्री फीडबैक से बनेगी आगे की रणनीति

समीक्षा बैठक व प्रोजेक्ट लॉन्च और नेताओं से बातचीत के बाद योगी आदित्यनाथ लखनऊ रवाना हो गए और यह भी माना जा रहा है कि आगरा से मिले इनपुट्स का इस्तेमाल न सिर्फ प्रशासनिक फैसलों में बल्कि पंचायत चुनाव की रणनीति तय करने में भी किया जाएगा.

Leave a Comment