1 Billion Rupees जब एक बेरोजगार बेटा UPI से पेमेंट करने गया तो बैंक ने बताया कि मां के अकाउंट में 1 अरब से भी ज्यादा रुपये पड़े हैं जानिए फिर क्या हुआ
भैया पेमेंट फेल हो गया और जिंदगी बदल गई
अब सोचिए आप दुकान पर खड़े हैं और आप UPI से पेमेंट करते हैं तो सामने वाला बोले भैया पेमेंट फेल हो गया तो आप सोचें कि शायद अकाउंट में balance नहीं होगा पर जब आप बैंक जाओ और पता चले कि अकाउंट में 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपए है तो?और यही हुआ ग्रेटर नोएडा के दीपक कुमार के साथ 2 महीने से बेरोजगार था और मां का UPI इस्तेमाल कर रहा था और जब बैंक balance देखने गया तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं.
यह भी पढें – नया AI का Microsoft Copilot घंटो का काम मिनटों में करने का आसान तरीका
मां का अकाउंट था पर मां अब नहीं रहीं
दीपक की मां गायत्री देवी वह 2 महीने पहले दुनिया से चली गईं और दीपक बस उनका बैंक अकाउंट इस्तेमाल कर रहा था पर कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़ा UPI अकाउंट चलता रहा पर मगर जैसे ही system ने पैसा दिखाया तो पूरे बैंक की सांस अटक गई.
इतने पैसे कि गिनने में calculator भी हैंग हो जाए
अकाउंट में जो रकम दिखी वह थी 10,01,35,60,00,00,0 0,00,00,01,00,23,56 ,00,00,00,00,299 यानी 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपए से भी ज़्यादा और अब आप खुद सोचिए की ना कोई lottery खरीदी और ना कोई जमीन बेची और ना कोई धंधा किया तो इतना पैसा कहां से आया?
ALSO READ – Perplexity AI क्या है और ये बाकी AI tools से अलग कैसे है जाने वजह
बैंक वालों ने पहले खुद को संभाला, फिर अकाउंट फ्रीज कर दिया
जैसे ही बैंक वालों को दिखा कि खाते में इतना पैसा है तो उन्होंने कोई रिस्क नहीं लिया और सीधे अकाउंट फ्रीज कर दिया और मामले की जानकारी आयकर विभाग को भेज दी पर अब इनकम टैक्स वाले अब जांच में लगे हैं कि पैसे कहां से आए हैं और किसने भेजे है किस गलती से आए या कोई बड़ा सिस्टम error तो नहीं
दीपक खुद भी हैरान मैंने तो सिर्फ पेमेंट करना था
दीपक की माने तो उसने बस रोज की तरह UPI से सब्जी के पैसे देने की कोशिश की थी पर कुछ भी गलत नहीं किया था और मां के खाते से 100–200 रुपए की चीजें खरीदता रहता था पर जो अब हुआ उसने तो उसकी सोच को ही हिला कर रख दिया
सोशल मीडिया पर बना मजाक भाई बैंक वाला बन जाए प्रधानमंत्री
इस खबर के वायरल होते ही लोगों ने कहानियां बनानी शुरू कर दीं कोई बोला इतना पैसा तो देश के बजट में भी नहीं होता तो किसी ने लिखा ककी भाई को Elon Musk बनना चाहिए. और किसी ने तो ये तक कहा की कहीं ये Meta से भेजा गया compensation तो नहीं है.