Infinix Zero में आपको मिल जाता है 108MP का rear camera जो दिन में ही नहीं वल्की रात में भी कमाल की clarity देता है और साथ में AI mode है जो automatically scene को detect करके फोटो को ज्यादा natural और sharp बना देता है और Front camera भी 32MP का है जिससे selfie वाले भी खुश रहेंगे.
Display इतना clear कि आंखें न हटें
इसमें 6.78-inch का AMOLED panel मिलता है जो की full HD+ resolution के साथ आता है और Colours इतने vibrant दिखते हैं कि Netflix या YouTube चलाने का मजा ही कुछ और है साथ ही 120Hz refresh rate की वजह से scrolling buttery smooth लगती है.
ALSO READ – अब हर परिवार का सपना होगा अपना घर ऐसे करें Apply 2025 #AGRA
Battery और charging में भी कोई compromise नहीं
Infinix Zero में दी गई है 5000mAh की बड़ी battery है जो आराम से एक दिन का backup दे देती है और अगर battery डाउन हो भी जाए तो 45W fast charging की वजह से कुछ ही मिनटों में phone दोबारा चलने को ready हो जाता है.
Gaming हो या multitasking सब Ek Dum smooth
Phone में MediaTek Dimensity series का processor मिलता है जो gaming lovers के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है और साथ में 8GB RAM और 256GB storage तक का option है इसका मतलब heavy apps और games भी बिना lag के चलेंगे और Infinix ने इस बार design पर भी काफी काम किया है पर Phone का back panel glass-finish में आता है और इसका camera module देखने में iPhone जैसा feel देता है साथ ही Phone को हाथ में पकड़ते ही premium vibe आती है.







