अब हर परिवार का सपना होगा अपना घर ऐसे करें Apply 2025 #AGRA

By Shiv

Published on:

a woman and boy in front of a house

हर किसी व्यक्ती का सपना होता है उसका खुद का एक छोटा सा घर हो जहां वो चैन से रहे और जिंदगी जी सके और प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) उसी सपने को पूरा करने की कोशिश कर रही है और इस योजना का मकसद है कि हर जरूरतमंद परिवार को सस्ते में पक्के मकान मिलें वो भी खासकर उन लोगों को जो अब तक किराये के भरोसे रह रहे थे.

ALSO READ – आगरा कैलाश मेला सावन के तीसरे सोमवार को उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब 2025

PMAY शहरी और ग्रामीण

PMAY शहरी और ग्रामीण दोनों तरह के लोगों के लिए बनी है और अगर आपके पास खुद की जमीन है पर अब तक घर नहीं बना पाए हैं तो इस योजना में आपको ₹1.2 लाख से लेकर ₹2.5 लाख तक की मदद मिल सकती है और अगर आप शहर में हैं तो बैंक से home loan लेने पर सरकार subsidy भी देती है जिसमें ब्याज बहुत कम लगता है और किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होती है तो आज ही फार्म भरें.

आवेदन ऑनलाइन

इसका फायदा उठाने के लिए आपके पास Aadhaar card व income proof और जमीन या मकान से जुड़ा कोई basic document होना जरूरी है और आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है और Common Service Centre (CSC) से भी कराया जा सकता है और सरकार का कहना है कि 2025 तक कोई भी गरीब बेघर न रहे पर अगर आपने अब तक apply नहीं किया है तो जल्द ही अपने नजदीकी CSC या नगर पंचायत में जाकर जानकारी लें और अपने documents तैयार रखें और एक छोटी सी कोशिश से अपना घर पाना आसान हो सकता है.

Leave a Comment