Elon Musk ने जब Grok AI को लॉन्च किया तो सबकी नजर उस पर टिक गई और वजह सीधी और साफ थी Musk ने इसे ChatGPT का मजेदार और थोड़ा तंज कसने वाला version कहा और Grok एक ऐसा AI chatbot है जो सीधे जवाब देता है सवाल को घुमा-फिराकर नहीं लेता और इसका behaviour थोड़ा हटके है यह कभी मजाकिया या कभी sarcastic और कई बार तो सीधे-सीधे blunt पर Musk इसे एक ऐसा tool मानते हैं जो इंसानों जैसी curiosity दिखा सकता है.
Grok को किसने बनाया है?
Grok को Musk की company xAI ने तैयार किया है और यह वही बंदा है जिसने Tesla और SpaceX जैसी companies से दुनिया को हैरान करके दिया था और xAI की टीम में वो लोग शामिल हैं जो पहले Google, OpenAI और DeepMind जैसी बड़ी tech companies में काम कर चुके हैं यानी की मतलब यह छोटा-मोटा प्रोजेक्ट नहीं है और Musk इसे लेकर काफी serious है.
ALSO READ – हाथ पैर सुन्न क्यों हो जाते हैं जानिए अंदर की बात है ये वजह
ChatGPT से कितना अलग है Grok?
अब असली comparison की बात करें तो ChatGPT एक polite और safe chatbot है पर Grok उससे थोड़ा bold है.
- Grok real-time information यूज़ करता है क्योंकि ये Elon Musk के X platform से जुड़ा हुआ है
- ये मजेदार और चुटीले अंदाज में जवाब देता है
- ChatGPT कई बार neutral रहता है, Grok थोड़ा rebellious tone में बात करता है मतलब की अगर ChatGPT classroom का topper है तो Grok वो लड़का है जो smart भी है और थोड़ी मस्ती भी करता है
भारत में Grok कैसे यूज़ करें?
Grok सिर्फ X Premium Plus वालों के लिए available है और अगर आपके पास X App है और आपने उसका premium version लिया है तो आप Grok से बात कर सकते हैं और X App में नीचे AI का option आता है और वहीं से Grok activate होता है और वहीं पर आप इससे सवाल पूछ सकते हैं फिर चाहे वो general knowledge का हो या कोई tricky topic का हो और अभी यह English में best काम करता है पर Musk की company का कहना है कि जल्दी ही दूसरी भाषाओं में भी इसे लाया जाएगा
क्या Grok सच में बेहतर है?
ये depend करता है आपके use पर अगर आप formal और research-based जवाब चाहते हैं तो ChatGPT बढ़िया है पर अगर आपको AI से बात करते वक्त मजा भी चाहिए तो थोड़ा spice और attitude भी चाहिए तो Grok आपको काफी पसंद आ सकता है और Grok उन लोगों के लिए है जो हर चीज को हल्के-फुल्के अंदाज में समझना चाहते हैं पर logic के साथ और यह boring नहीं है और Musk ने इसको ऐसा ही बनाया है.







