आम आदमी के लिए सबसे दमदार 3 सरकारी योजनाएं जो सच में काम की हैं

By Shiv

Published on:

आम आदमी के लिए सबसे दमदार 3 सरकारी योजनाएं जो सच में काम की हैं

सरकार हर साल कई योजनाएं शुरू करती है पर ज्यादातर लोग उन्हें जानते ही नहीं है पर बहुत से लोगों को ये तक नहीं पता होता कि उनके नाम पर कोई subsidy आ रही है या नहीं पर नीचे 10 ऐसी government schemes की लिस्ट है जो आज की तारीख में सबसे ज्यादा लोगों को सीधा फायदा पहुंचा रही हैं.

1. प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)

अगर आपके पास अपना घर नहीं है तो ये योजना आपके लिए है और सरकार इसमें गरीब और मध्यम वर्ग को सस्ते लोन और subsidy देकर पक्का घर दिलाने में मदद करती है और urban और rural दोनों के लिए ये scheme अलग-अलग वर्जन में चल रही है.

ALSO READ – आजकल के सबसे चालाक Cyber Fraud जो आपको फंसा सकते हैं

2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN)

हर eligible किसान को साल में ₹6000 की सीधी मदद मिलती है और पैसा सीधे उनके bank account में आता है पर यह scheme बहुत transparent है और अब तक करोड़ों किसानों को इससे फायदा मिला है.

3. अयुष्मान भारत योजना (PM-JAY)

इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख तक का free इलाज मिलता है और आपका नाम आयुष्मान कार्ड में है तो बड़े से बड़ा हॉस्पिटल बिल भी सरकार ही देगी और इसे Health ID से भी जोड़ा जा रहा है.

Leave a Comment