आजकल के सबसे चालाक Cyber Fraud जो आपको फंसा सकते हैं

By Shiv

Published on:

आजकल के सबसे चालाक Cyber Fraud जो आपको फंसा सकते हैं

आज के वक्त में साइबर ठगी सिर्फ call या message तक सीमित नहीं रही. अब ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं जो दिखने में बिल्कुल असली लगते हैं पर अंदर से पूरा जाल बिछाया गया होता है आइए नीचे पढ़िए वो top cyber frauds जो आजकल सबसे ज़्यादा cases में सामने आ रहे हैं.

1. Digital Arrest Scam

एक नकली पुलिस वाला या अधिकारी video call करता है और कहता है कि आपके खिलाफ serious cyber crime हुआ है और आपको गिरफ्तार किया जा सकता है और खूब डराकर पैसे वसूलता है या fake investigation fee के नाम पर UPI से payment मंगाता है.

ALSO READ – डिजिटल गिरफ्त का पर्दाफाश, कंबोडिया में फंसे 105 भारतीयों की होगी वापसी

2. Task-Based Earning Scam

आजकल Telegram और WhatsApp पर job offer आते हैं जैसे You can earn ₹1000 per day doing simple tasks. और शुरुआत में आपको ₹10–₹50 का छोटा amount भी दे देते हैं और फिर धीरे-धीरे investment मंगवाते हैं और एक समय पर सब पैसे लेकर disappear हो जाते हैं.

3. Fake Customer Care Number Scam

आप Google पर bank या company का customer care number खोजते हैं और वहां आपको एक गलत number मिल जाता है जो scammer का होता है और वो call पर आपके card details OTP या UPI PIN लेकर आपके account से पैसा उड़ा देता है.

4. Video Call Trap Scam

कई cases में महिलाओं की fake ID से video call आता है और फिर बातचीत को रिकॉर्ड किया जाता है और blackmail किया जाता है कि हम इसे viral कर देंगे अगर पैसा नहीं भेजा और ऐसे scams बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं.

5. KYC Update Fraud

आपको SMS या WhatsApp पर message आता है कि आपका SIM बंद हो जाएगा या KYC update करना है और साथ में एक link भी दिया जाता है और जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं और unknowingly अपने phone में fraud को अंदर आने का रास्ता दे देते हैं.

6. Fake Delivery या Parcel Scam

आपको call आता है कि आपने कोई parcel order किया है जिसमें कोई illegal चीज मिली है और caller खुद को custom officer या police बताता है और पूछताछ के नाम पर पैसे मांगता है फिर कई लोग डरकर तुरंत payment कर देते हैं.

7. Screen Sharing App Fraud

Fraudster आपको कहता है कि AnyDesk, QuickSupport या Zoho Assist जैसे apps install करो ताकि वो मदद कर सके पर यह apps आपके पूरे mobile को control कर लेते हैं और फिर आपके bank app, UPI और gallery तक पहुंच बना लेते हैं.

Leave a Comment