कंबोडिया की पुलिस ने हाल ही में एक बड़े ऑनलाइन ठगी नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की है और यह सब भारत सरकार की अपील पर शुरू हुई और इस छापेमारी में कुल 3075 लोगों को गिरफ्तार किया गया और इनमें 105 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं जिन्हें अब भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसी नेटवर्क के जरिए भारत में सैकड़ों लोगों को Digital Arrest के नाम पर ठगा जा रहा था.
Digital Arrest क्या होता है ?
Digital Arrest एक नई तरह की online ठगी है जिसमें लोगों को यह कहकर डराया जाता है कि उनके खिलाफ कोई serious legal case चल रहा है और जल्द ही उनकी digital assets या accounts जब्त किए जा सकते हैं पर इसके बाद उन्हें एक नकली सरकारी अफसर फोन करता है और online पेमेंट के जरिए पैसे वसूल लिए जाते हैं.
ALSO READ – अब नाम नहीं ब्रांड बनेगा News On Bharat से जुडें और छा जाइए
भारत सरकार की अपील पर हुई कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार भारत की सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि कंबोडिया से चलने वाला एक international cyber racket भारतीयों को निशाना बना रहा है और इस पर जब भारत ने कंबोडिया से ठोस कार्रवाई की मांग की तो वहां की पुलिस ने 138 जगहों पर एक साथ रेड की.
गिरफ्तारियां कई देशों से, पूरी एक अंतरराष्ट्रीय साजिश
गिरफ्तार हुए लोगों में 1028 Chinese नागरिक व 693 Vietnamese, 366 Indonesian, 101 Bangladeshi, 82 Thai, 57 Korean, 81 Pakistani, 13 Nepali और 4 Malaysian शामिल हैं और इसके अलावा Philippines, Nigeria, Myanmar और Uganda से भी लोग पकड़े गए हैं यानी की ये पूरा मामला सिर्फ भारत या कंबोडिया का नहीं बल्कि एक international level की scam industry का है.
कंप्यूटर से लेकर पुलिस की नकली वर्दी तक बरामद
कंबोडियाई पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क से भारी मात्रा में electronic gadgets, computers, laptops, mobile phones के अलावा हथियार, ड्रग्स, नकली police uniforms और drug processing machines तक जब्त की हैं और यह भी शक जताया जा रहा है कि इस scam में जुड़े कई और लोग अभी भी फरार हैं.
South East Asia बना साइबर ठगी का नया गढ़
Home Ministry की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2025 के सिर्फ शुरुआती 5 महीनों में ही भारत के लोगों को करीब 7000 करोड़ रुपये की चपत लगी है और इस पूरे घोटाले में सबसे ज़्यादा पैसा South East Asian देशों से चल रहे ठगों के पास गया है खासकर बात करें Cambodia, Myanmar और Vietnam से.
भारतीयों को जबरन बनाया गया साइबर क्रिमिनल
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इन देशों में फंसे कई भारतीय युवाओं को human trafficking के जरिए वहां ले जाया गया था और उन्हें नौकरी का झांसा दिया गया और फिर बंधक बनाकर cyber fraud के काम में लगा दिया गया पर अब यह सभी भारत लौटने की राह देख रहे हैं और भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय ने 105 भारतीयों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है और साथ ही भारत में इस network से जुड़े लोगों की पहचान भी की जा रही है ताकी आने वाले हफ्तों में कई खुलासे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. और अगर आपके पास भी किसी अंजान नंबर से call या message आए और खुद को किसी government agency से जुड़ा बताकर पैसे मांगे तो सतर्क हो जाइए और तुरंत Cyber Crime की वेबसाइट पर रिपोर्ट कीजिए और किसी भी पेमेंट से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें.