गर्मी आते ही सबसे बड़ी शिकायत होती है की AC आराम तो देता है पर उसका बिल जेब को पूरी तरह से जला कर रख देता है और कई लोगों को लगता है कि अब क्या करें क्योकी AC तो जरूरी है पर सच तो यह है कि अगर आप कुछ आसान चीजों का ध्यान रखेंगे तो आपका AC कम बिजली में ज्यादा ठंडा कर सकता है और बिजली बिल 30%–50% तक कम हो सकता है जानीए कैसे चलिए जानते हैं वो 7 खास उपाय जो आपको हर महीने बिजली विल में राहत दे सकते हैं.
1. AC को 24–26 डिग्री पर चलाएं, 18 पर नहीं
बहुत लोग AC को 18 या 20 डिग्री पर चलाते हैं जिससे compressor लगातार चलता रहता है और बिजली की खपत दोगुनी हो जाती है पर अगर आप 24 या 25 डिग्री पर AC चलाएंगे तो कम कूलिंग में भी शरीर को आराम मिलेगा और compressor बार-बार बंद होता रहेगा, जिससे बिल कम आएगा.
यह भी पढें – CMO ने मांगी आगरा की लिस्ट अब हर झोलाछाप की उल्टी गिनती शुरू!
2. Room को सील करें और दरवाजों और खिड़कियों से एयर लीकेज रोके
AC चलाते समय अगर कमरे में खिड़की या दरवाजे का गैप है तो ठंडी हवा बाहर और गर्म हवा अंदर आती रहेगी और इसके लिए आप दरवाजों के नीचे रबर स्टॉपर लगाएं और खिड़कियों को अच्छी तरह बंद रखें जिससे AC को कम मेहनत करनी पड़ेगीऔर वो जल्दी बंद होगा.
3. हर 15 दिन में AC का फिल्टर साफ करें
गंदे फिल्टर AC की कूलिंग को रोकते हैं और compressor को ज्यादा देर तक चलना पड़ता है।
हर 15 दिन में एक बार घर पर ही AC का फिल्टर निकालकर पानी से साफ करें। इससे कूलिंग तेज होगी और बिजली की खपत घटेगी।
4. इन्वर्टर AC लगाएं या 5 Star Rating वाला मॉडल
अगर आपके पास अभी भी 3 स्टार या पुराना AC है तो बेहतर होगा कि Inverter AC या 5-Star AC में निवेश करें और Inverter AC बिजली को कंजर्व करता है और जरूरत के हिसाब से पावर लेता है ताकी एक बार का खर्च बाद में हर महीने राहत देता है.
5. Timer या Sleep Mode का इस्तेमाल करें
रात में जब आप गहरी नींद में होते हैं तब AC का जरूरत से ज्यादा चलना फालतू होता है और Sleep Mode या Timer लगाएं जिससे कुछ घंटों बाद AC खुद बंद हो जाएगा और इससे न केवल बिजली बचेगी बल्कि शरीर को भी ठंडी हवा से नुकसान नहीं होगा.
6. परदे और दीवारों को गर्म होने से बचाएं
अगर आपके कमरे में धूप सीधे आती है तो दीवार और पर्दे गर्म होकर कमरे को हीटअप करते हैं उसे रोकने के लिऐ हल्के रंग के पर्दे और थर्मल ब्लाइंड्स लगाएं जो सूरज की गर्मी को अंदर न आने दें और इससे कमरे की बेसिक गर्मी कम होगी और AC को कम काम करना पड़ेगा.
7. पंखे का भी साथ लें Air Circulation में मदद मिलेगी
AC के साथ पंखा चलाने से ठंडी हवा कमरे में चारों तरफ जल्दी फैलती है और AC कम समय में अपना काम पूरा कर पाता है पर
ceiling fan को कम स्पीड पर चला दें ताकि बिजली ज्यादा न लगे लेकिन हवा पूरे कमरे में फैल जाए.
Bonus Tip बिजली मीटर को चेक करें फालतू खपत पकड़ में आएगी
अगर आपको लगता है कि AC बंद होने के बाद भी बिल ज्यादा आ रहा है तो बिजली मीटर की रीडिंग को ट्रैक करें क्योकी
कभी-कभी Earthing की खराबी या पुराने वायर या फॉल्टी कंडेंसर भी जरूरत से ज्यादा बिजली खींचते हैं तो Electrician से इसकी जांच कराएं.