आगरा में बेटे को मायके छोड रात में लौटकर की प्रीति ने पती की हत्या

By Shiv

Published on:

आगरा के

आगरा के फतेहपुर सीकरी में एक महिला ने अपनी शादीशुदा जिंदगी का खौफनाक अंत खुद लिख दिया है जिसका नाम प्रीति नाम की महिला ने अपने पति सुरेश फौजदार की हत्या कर दी और इसके लिए उसने अपने मुंह बोले भाई को साथी बना लिया और वारदात की योजना पहले से तय थी और इसे अंजाम देने के बाद भी प्रीति ने पूरी तरह से सामान्य रहने और दिखने की कोशिश की.

शनिवार की शाम मायके से लौटकर आधी रात में उतारा मौत के घाट

प्रीति ने खुद पुलिस को यह बताया है कि वह शनिवार की शाम मायके से लौटकर सीधे अपने पति के पास पहुंची थी और अपने बेटे को मायके में ही छोड़ आई और जैसे ही रात होते ही उसने अपने मुंह बोले भाई बीरेंद्र सिंह को घर बुलाया और दोनों ने मिलकर सुरेश को खत्म कर दिया सुबह वह साफ कपड़े पहनकर घर लौटी और पड़ोसन से बोली इन्हें कुछ हो गया है और ये उठ नहीं रहे हैं.

यह भी पढें – Babydoll Archi कौन है Archita Phukan असम की लड़की

पड़ोसी को पहले शक हुआ और फिर खुल गया पूरा खेल

प्रीति की बातों में कुछ अजीब सा था और पड़ोसन ने शक होने पर यह जानकारी मृतक के बड़े भाई मास्टर सोबरन सिंह को दी और
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रीति की बातें उलझी हुई लग रही थी थीं और पूछताछ में उसने टूटकर सारी सच्चाई उगल दी.

हत्या की असली वजह थी संपत्ति और घरेलू हिंसा

प्रीति ने बताया कि उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और वह चाहती थी कि पति परिवार रजिस्टर में उसका नाम दर्ज कराए और खेत की संपत्ति में उसे हिस्सा दे पर सुरेश न मानता था और इससे सव तंग आकर उसने अपने पुराने परिचित बीरेंद्र सिंह से मदद मांगी और बीरेंद्र पहले उसके भाई की शादी के दौरान घर आता-जाता था और वहीं से दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और आखिर में वह इस हद तक पहुंच गई कि उसने अपने पति की ही जान लेने का फैसला कर लिया.

वारदात के बाद खुद पर ही दिखाया अफसोस का नकाब

हत्या करने के बाद प्रीति अपने घर से चली गई और फिर रविवार की सुबह वापस लौटकर ऐसे पेश आई जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो और उसने अपने पति की लाश के सामने खुद को मासूम दिखाने की कोशिश की पर पुलिस की पूछताछ में उसके झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और सारा राज खोल दिया.

पुलिस ने जेल भेजा और मुंहबोले भाई की तलाश है जारी

थाना फतेहपुर सीकरी के प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह ने बताया कि हत्या के आरोप में प्रीति को जेल भेज दिया गया है और
उसका साथी बीरेंद्र सिंह फिलहाल अभी फरार है पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

Leave a Comment