सोशल मीडिया की इस भीड़ में अचानक एक नया चेहरा चमक उठा है जिसका नाम है Babydoll Archi और असली नाम Archita Phukan है जो असम की रहने वाली हैं Archita आज वायरल सेंसेशन बन चुकी हैं क्योकि उनके Instagram रील्स, ग्लैमरस लुक और बोल्ड बर्ताव ने उन्हें रातोंरात मशहूर कर दिया है. लेकिन इस चमक के पीछे एक स्याह कहानी भी मौजूद है और वो कहानी जिसे जानने के बाद आप सिर्फ लाइक नहीं अपनी सोच भी बदलेंगे.
Babydoll बनने तक का सफर
Archita ने साल 2021 में @babydoll_archi नाम से इंस्टाग्राम पर एक्टिव होना शुरू किया पर शुरुआत में उन्होंने सिंपल फोटोशूट्स और स्टाइलिश रील्स बनाई पर धीरे-धीरे उनकी पहचान बोल्ड कंटेंट और विदेशी अंदाज के लिए बनने लगी और उनके रील्स पर जब लाखों व्यूज आने लग गए तब लोग पूछने लगे की ये लड़की कौन है.
यह भी पढें – ₹5 लाख में सेफ्टी चाहिए तो Tata Tiago Base Model है मजबूत और स्टाइलिश
मैं रेड-लाइम एरिया में काम कर चुकी हूं
Archita ने खुद ही माना है की उन्होंने अपनी जिंदगी के शुरुआती साल एक रेड-लाइट एरिया में बिताए हैं जहाँ पर उन्होंने शरीर से नहीं अपनी हिम्मत से कमाया है और उनका यह कहना है कि वो मजबूरी में वहाँ पहुंची थीं और वही मजबूरी बाद में आज उनकी ताकत बन गई है और उन्होंने यह भी कहा की मैंने अपनी फिजिक और आत्मनिर्भर सोच की वजह से ही उस माहौल को हराया है.
इंडिया से प्लेबॉय तक का अंजाना सफर?
सूत्रों के अनुसार जिस लड़की ने कभी रेड-लाइट एरिया की दीवारों में अपने दिन बिताए हैं और आज वही लड़की Amsterdam जैसे शहरों में Playboy जैसी इंटरनेशनल ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी करती है और उन्होंने ये भी बताया कि कुछ विदेशी पोर्नस्टार्स से उनका कॉन्टेक्ट हुआ पर उन्होंने अपने लिए एक अलग लाइन चुनी जो की Influence with Class की होने वाली थी.
Archita वायरल क्यों हुईं ?
उनका डांस रील Dame Un Grrr ट्रेंड पर अचानक सोशल मीडिया पर भयंकर छा गया और एक विदेशी स्टार Kendra Lust के साथ शेयर की गई फोटो ने उनकी प्रोफाइल को इंटरनेशनल ही बना दिया और ग्लैमरस पोज और बोल्ड वीडियोस ने इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक चर्चाएं बटोरीं ली.
सोचने वाली बात
Babydoll Archi सिर्फ एक नाम नहीं है पर ये एक सवाल है क्या सोशल मीडिया एक लड़की को सच में मुकाम देता है या बस इस्तेमाल करता है Archita ने खुद को वायरल किया पर उसकी कीमत क्या थी दर्द, बदनामी, और एक समाज से लड़ाई जिसे वस एक चेहरा चाहिए उसकी कहानी विल्कुल नहीं.