अगर आप भी पहने है शिवजी का रुद्राक्ष तो सावन में करें ये काम

By Shiv

Published on:

शिवजी
सावन में Rudraksha पहनने से खुलती है शिव कृपा की राह बस इतनी सी बात ध्यान रखिए ki जब बात भगवान शिव की हो तो बात सिर्फ पूजा-पाठ की नहीं होती है बात होती है उनकी ऊर्जा को महसूस करने की और सावन के महीने में अगर आपने सही तरीके से रुद्राक्ष पहन लिया तो समझिए आधा काम तो आपका वहीं पूरा हो गया.

रुद्राक्ष क्या चीज है?

ये कोई माला या गहना नहीं है ये खुद भोलेनाथ की आंखों से निकले आँसुओं से पैदा हुआ फल है अब जरा सोचिए जो चीज खुद शिवजी के दर्द से बनी हो उसमें ताकत कितनी होगी इसीलिए लोग इसे शिव का अभिषेक तथा उनकी Power और उनकी कृपा का विशेष प्रतीक मानते हैं.

यह भी पढें – 6 लाख से भी कम में और आसान किस्तों में बनेगी आपकी SUV कार

सावन में रुद्राक्ष कब और कैसे पहनें?

  1. सोमवार को या किसी शुभ दिन, जैसे रवि पुष्य या सोम पुष्य योग में सुबह उठकर स्नान करिए.
  2. माला को गंगाजल, दूध, या चंदन वाला पानी से धो लीजिए.
  3. एक साफ थाली में माला रखिए और शिवजी के सामने बैठिए.
  4. माला पर बेलपत्र, चंदन, सफेद फूल, और धतूरा चढ़ाइए.
  5. दीपक और धूप लगाकर शिवजी की मूर्ति या शिवलिंग की पूजा करिए.
  6. “ॐ नमः शिवाय या अपनी राशि के मंत्र का जाप करिए और बोलिए की हे भोलेनाथ इस माला में आप निवास करें इसे अपनी शक्ति से भर दीजिए.

पहनने से पहले एक आखिरी काम

  • माला को धूप के धुएं से शुद्ध कर लीजिए.
  • सुमेरू (जो सबसे बड़ा दाना होता है) उसे माथे से लगाइए और 11 बार मंत्र बोलिए.
  • चाहें तो 21 आहुतियों का छोटा सा हवन भी कर सकते हैं.
  • फिर ब्राह्मण को भोजन कराइए फिर दक्षिणा दीजिए.
  • माला को शिवजी की मूर्ति से छुवाइए और फिर गले में धारण कर लीजिए.
  • अंत में माथे पर भस्म का तिलक लगाकर भगवान शिव को प्रणाम कीजिए.

आपकी राशि के मुताबिक मंत्र

आपकी राशिये मंत्र बोलिए
मेषऊँ ह्रीं श्रीं लक्ष्मी नारायण नमः
वृषभऊँ गोपालाय उत्तरध्वजाय नमः
मिथुनऊँ क्लीं कृष्णाय नमः
कर्कऊँ हिरण्यगर्भाय अव्यक्त रूपिणे नमः
सिंहऊँ क्लीं ब्रह्मणे जगदाधाराय नमः
कन्याऊँ नमो प्रीं पिताम्बराय नमः
तुलाऊँ तत्वनिरन्जनाय तारकरामाय नमः
वृश्चिकऊँ नारायणाय सुरसिंहाय नमः
धनुऊँ श्रीं देवकृष्णाय उर्ध्वषताय नमः
मकरऊँ श्री वत्सलाय नमः
कुंभऊँ श्रीं उपेन्द्राय अच्चुताय नमः
मीनऊँ क्लीं उद्घृताय उद्धरिणे नमः

सच्ची बात क्या है?

रुद्राक्ष पहनने से चमत्कार नहीं होता बल्कि वो शक्ति जागती है जो आपके अंदर पहले से थी और सावन में जब आप पूरे नियम के साथ बिना जल्दबाजी के रुद्राक्ष धारण करते हैं तब वो सिर्फ माला नहीं रहता वो आपका रक्षा कवच बन जाता है.

Leave a Comment