बरेली से एकदम चौंकाने वाला मामला सामने आया है जी हाँ पुराने बस स्टैंड के पास एक परिवार के घर में भाई-बहन कुछ दिन से काम करने आ रहे थे और झाड़ू-पोंछा, बर्तन, खाना–पकाने का काम रहे थे और ऊपर से इतनी सीधी शक्ल बनाकर रहते थे कि घरवाले भी सोच नहीं पाए कि भीतर से कितना चालाकी भरा निकलेगा ये चेरी का खेल
धीरे-धीरे बढाया भरोसा फिर मौका देखते ही गहने ले उड़े
घरवालों ने बताया कि चंचल नाम की एक लड़की है और उसका भाई संजीव ये दोनों रोज घर आते थे पर लड़की बाग बर्गटान की और लड़का अस्तल मोहल्ले का था दोनो काम भी कर रहे थे और हँसते-खेलते घरवालों का भरोसा भी जीत रहे थे पर जिस दिन गहनों की अलमारी खुली, तीन लाख के सोने के जेवर गायब मिले.
यह भी पढें – सिर्फ ₹6 लाख में SUV लुक वाली कार Renault Kiger 2025 ला रही जबरदस्त धमाका
जब शक हुआ तो बोले अभी आते हैं
परिजनों को शक हुआ तो दोनों को बुलाया गया और दोनों आए भी और एकदम ठंडे दिमाग से बोले थोड़ी देर में आते हैं भइया पर केवल बाहर तक जाना है और उसके बाद से जैसे धरती ही निगल गई हो आसमान खा गया हो और न कोई फोन उठा रहा और न ही कोई पता.
थाने में दी तहरीर और पुलिस तलाश में जुटी
परिवार वालों ने सीधा कोतवाली में जाकर शिकायत दे दी और दोनों के मोबाइल नंबर भी थाने को सौंप दिए पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है पर अभी तक भाई-बहन की जोड़ी लापता है और हर मुस्कराता चेहरा अच्छा नहीं होता है पर बरेली में ये कोई पहली बार नहीं हुआ है लोग बिना पुलिस वेरिफिकेशन या आईडी चेक किए किसी को भी घर में रख लेते हैं और बाद में फिर पछताते हैं पर अब वक्त है कि हम समझदारी से फैसला लें.