भाई ने बीडी जलाने के लिए माँगी माचिस फिर हुआ ये सुन दिल दहल उठेगा

By Shiv

Published on:

कौशांबी U.P.

जरा सोचिए कि 1 भाई जो कभी अपनी बहन के साथ खेला हो साथ खाना खाया हो साथ कई खुशी के पल विताएं हो उसी बहन को केवल इस बात पर मार डेला क्योकि बहन ने बीड़ी जलाने के लिए माचिस देने से मना कर दिया जी हाँ आज हम बात कर रहें है यूपी के कौशांबी जिले की जहाँ एक भाई ने इंसानियत को इस प्रकार शर्मसार कर दिया कि कोखराज थाना क्षेत्र के बालकमऊ गांव में 24 साल के युवक कुंवर ने अपनी 17 साल की मासूम बहन राजदुलारी की बेरहमी से हत्या कर दी वो भी उस वक्त जब वो चूल्हे पर रोटियां वना रही थी. पहले भाई ने माचिस मांगी जब बहन ने माचिस देने से मना कर दिया तो पहले भाई ने थप्पड़ मारा फिर जब बहन ने जवाब में फुंकनी से मारा तो गुस्से में आकर भाई ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी ही बहन की जान लेली. और सबसे हैरानी की बात तो यह है कि बहन को मारले के वाद भाई ने शरीर को भूसे में छिपा दिया और जब आस पास के लोगो को कुछ अजीब लगा तो वो लोग उसके घर में दाखिल हुए और अंदर आके जब पूरा मंजर देखा तो उन सभी के होश उड़ गए.

यह भी पढें – किसानों के लिए बड़ी खबर 2025 की सबसे फायदेमंद सरकारी योजना

भाई
भाई ने अपनी सगी वहन को मारा की प्रतीकात्मक तस्वीर

घर में केवल बहन और भाई ही मौजूद

पिता आम बेचने वाहर गए थे और मां खेत पर काम करने गऊ थी और जब तक परिजन घर लौटते तब तक एक भाई अपनी वहन को मारकर सब खत्म हो चुका था.

पुलिस द्वारा आरोपी को किया गया गिरफ्तार

जव पुलिस को सूचना मिली तो कोखराज थाने की पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस की शुरुआती जांच में सामने यह आया है कि कुंवर नशे का बहुत आदी था और छोटी-2 बातों पर तुरंत गुस्से में आ जाता था.

गांव में मचा मातम, लोग हुए हैरान

पूरे गांव में सन्नाटा सा पसर गया है पर कोई नहीं समझ पा रहा है कि इतनी छोटी सी बात के लिए कोई अपनी सगी बहन की जान से कैसे मार सकता है.

Leave a Comment