उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सपा नेता शानू वारसी की 48 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर विस्फोटक कार्रवाई की और यह कॉलोनी चंदौसी क्षेत्र के जारई रोड पर विकसित की जा रही थी, लेकिन इसका कोई लेआउट प्लान नगर निकाय से अधिकृत नहीं था तथा एसडीएम विनय कुमार मिश्रा और तहसीलदार रवि सोनकर के नेतृत्व में पूरी कॉलोनी की सड़कों और नींव को जमीन पर दिया गया और प्रशासन का कहना है कि कॉलोनाइजर ने बिना अनुमति के बड़ी मात्रा में प्लाटिंग की थी पर प्रारंभिक जांच में यह बहुत ही सच भी सामने आया है कि इस प्लाटिंग में केवल सपा नेता ही शामिल नहीं थे बल्कि कई अन्य स्थानीय प्रभावशाली लोग भी इसमें शामिल थे.
Also Read – झोलाछाप डॉक्टरों के लिए बड़ी खुशखबरी – 2 साल का CMS&ED देगा कानूनी मान्य हेल्थ वर्कर
70 से 80 अवैध कॉलोनियों पर है नजर
एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने खुलासा किया है कि चंदौसी क्षेत्र में ऐसी 70 से 80 अवैध कॉलोनियां सक्रिय हैं, जहां बिना लेआउट पास कराए ही जमीन का बंटवारा करके बिक्री कर रहे थे ये कॉलोनाइजर अक्सर 3-4 बीघा जमीन का नक्शा पास कराते हैं और उसकी आड़ में 40-50 बीघा जमीन पर कॉलोनी काट देते हैं.

प्रशासन की चेतावनी
प्रशासन ने सामान्य लोगों को आगाह किया है कि उन्हें बिना अनुमति वाली कॉलोनियों में न खरीदें प्लॉट और न ही घर बनवाएं और कॉलोनियों में ऐसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी, न भविष्य में वैधता पर सरकार को इन कॉलोनियों से राजस्व का नुकसान होता है और खरीददारों को कानूनी संकट का सामना करना पड़ सकता हैं.
यह कार्रवाई केवल शुरुआत है
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई एक उदाहरण हैं पर अवैध कॉलोनियों की सूची तैयार की जा रही है और आगामी दिनों में अन्य पर भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी. और चंदौसी सहित पूरे संभल जिले में अवैध प्लाटिंग करने वालों पर प्रशासन की नजर हैं.