क्यों यात्रियों को एयर इंडिया के विमान से कोलकाता में उतारा

By Shiv

Updated on:

एयर इंडिया
एयर इंडिया का रचनात्मक प्लेन

नई दिल्ली। एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को से मुंबई की फ्लाइट एक बार फिर तकनीकी खामी का शिकार हो गई है जानकारी के अनुसार फ्लाइट जैसे ही कोलकाता में लैंड हुई और ईंधन भरवाने और रूटीन जांच के समय विमान के एक इंजन में ओवरहीटिंग और मैकेनिकल फॉल्ट देखा गया तभी इसके बाद 240 यात्रियों और 14 क्रू सदस्यों को तत्काल विमान से बाहर निकाला गया.

इंजन में हुई ओवरहीटिंग टेकऑफ से पहले रोकी गई फ्लाइट

कोलकाता एयरपोर्ट पर जांच के मौके पर जब तकनीकी टीम ने इंजन की हालत देखने पर पता चला कि एक इंजन में अन्यथा गर्मी और तकनीकी खराबी है और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट और इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने मुंबई के लिए उड़ान को रद करने का फैसला किया.

ये भी पढें – अब अमेरिका जांच एंजेंसी करेगी अहमदाबाद प्लेन क्रेश की जाँच

विमान को किया गया ग्राउंडेड और यात्रियों को दूसरी फ्लाइट की तैयारी

कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी दी कि विमान ग्राउंडेड कर दिया गया है और विशेषज्ञ इंजीनियरों की टीम जांच और मरम्मत में लगी हुई है और एयर इंडिया यात्रियों के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था कर रही है और यात्रियों से रिफंड और मुआवजे के लिए संपर्क किया जा रहा है.

दो दिनों में लगातार सामने आई हैं विमान गड़बड़ियों की घटनाएं

सोमवार को दिल्ली-रांची फ्लाइट AI9695 को तकनीकी कारणों से उड़ान के बाद वापस दिल्ली लौटना पड़ा. और
हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली से AI315 को उड़ान के बीच में ही तकनीकी समस्या के करण हॉन्गकॉन्ग में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी
रविवार को भी
लंदन से चेन्नई जा रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट को 15,000 फीट की ऊंचाई पर फ्लैप सिस्टम की खराबी के करण हीथ्रो एयरपोर्ट वापस लाना पड़ा. और
जेद्दा से लखनऊ के लिए उड़ान भरे विमान के पहियों से धुएं की गोली निकलती हुई मिली  जिस पर तुरंत एयरपोर्ट फायर टीम ने काबू पाया और सभी यात्री को सुरक्षित किया गया.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर भी हुआ खराब

रविवार को मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में कार्यक्रम के समय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर (ZM 2967) में भी तकनीकी खराबी पड़ गई जिससे उन्हें वैकल्पिक हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया और फिर बाद में खराब हेलीकॉप्टर को दुरुस्त कर शाम को उड़ाया गया.

Leave a Comment