रसोई गैस पर फिर महंगाई की दस्तक, उज्ज्वला से लेकर आम उपभोक्ता तक सब पर असर!
दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को ऐलान किया कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में ₹50 की बढ़ोतरी की गई है। अब 14.2 किलो का गैस सिलेंडर आम उपभोक्ताओं के लिए ₹803 की बजाय ₹853 में मिलेगा, वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब ₹553 चुकाने होंगे।
ALSO READ – Bumrah का वार, Kohli लाचार!

यह बढ़ोतरी एक झटके की तरह आई है, खासकर ऐसे समय में जब लोग पहले से महंगाई की मार झेल रहे हैं।
🛢 पेट्रोल-डीजल के एक्साइज में भी बदलाव
सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की है। यानी अब पेट्रोल पर कुल ₹13 और डीजल पर ₹10 प्रति लीटर की एक्साइज लागू होगी। यह नई दरें 8 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगी।
हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इसका बोझ आम जनता पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, “यह एक्साइज ड्यूटी का असर रिटेल प्राइस पर नहीं आएगा। पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रहेंगी।”
🌍 अंतरराष्ट्रीय बाज़ार का असर
हरदीप पुरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आई है। “हमारे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के पास 45 दिनों का इन्वेंट्री होता है, जो फिलहाल $75 प्रति बैरल के औसत से खरीदी गई है। इसलिए आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता और कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है।”
1 thought on ““₹50 की मार, अब रसोई का हिसाब बेहिसाब!””