Lava Storm Lite 5G ₹8000 में launch होकर बना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन इसमें कई खूबियां हैं तस्वीरो और फीचर्स के साथ पूरी जानकारी यहां देखें.
Storm Lite 5G
अगर आप सोच रहे हैं कि 10000 रू से कम में 5G फोन मिलेगा भी या नहीं तो Lava ने सबको चौंकाते हुए Storm Lite 5G मार्केट में उतार दिया है और इसकी कीमत करीब 7999 रू है और इसमें वो सब है जो एक यूजर को चाहिए बड़ी display व अच्छा कैमरा व लंबी battery और 5G की रफ्तार.
यह भी पढें – Only 9999 में स्टाइलिश 5G Realme Narzo N53 बना लोगों का फेवरेट
display
इस फोन में 6.75 इंच की HD+ screen मिलती है जो 120Hz refresh rate के साथ आती है और गेमिंग और वीडियो के लिए यह display काफी smooth लगता है और Dimensity 6300 processor और 4GB RAM से normal इस्तेमाल एकदम fast चलता है इसका कैमरा भी कमाल का है जिसमें पीछे 50MP का main camera और सामने 5MP selfie camera दिया गया है.
Android 14
Android 14 के साथ यह फोन साफ-सुथरा और हल्का interface देता है और बैटरी 5000mAh की है जो दिनभर आराम से चल सकती है और साथ ही में 18W fast charging भी है और फोन का design simple है लेकिन हाथ में पकड़ने में premium feel देता है.







