100 रुपए सिक्का लाने को सरकार तैयार,जाने कहां बनेगा व खासियत

By Shiv

Published on:

100 रुपए सिक्का लाने को सरकार तैयार,जाने कहां बनेगा व खासियत

भारत सरकार ने एक नया कदम उठाया है जो इतिहास और सम्मान दोनों को जोड़ता है और तेरापंथ धर्म संघ के 10वें अधिशास्ता आचार्य महाप्रज्ञ की 105वीं जयंती के अवसर पर सरकार 100 रुपए का एक खास commemorative सिक्का लाने जा रही है और इस बात की पुष्टि खुद वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में की हुई है.

सिक्के का वजन व डिजाइन और खासियत

ये सिक्का कोई आम सिक्का नहीं होगा इसका वजन 40 ग्राम होगा और इसे pure चांदी से तैयार किया जाएगा और गोलाई की बात करें तो ये 44 मिलीमीटर का होगा पर सिक्के के एक तरफ आचार्य महाप्रज्ञ की तस्वीर होगी वहीं ऊपर हिंदी में और नीचे English में 105वीं जयंती लिखा होगा और तस्वीर के दोनों तरफ उनके जीवनकाल के साल 1920 और 2010 भी दर्ज होंगे और नीचे 2025 लिखा होगा व जो इसके issue year को भी दर्शाएगा.

ALSO READ – DeepSeek AI क्या है और इसके आते ही क्यों मचा था इसका शोर?

सिक्के के दूसरी तरफ क्या होगा?

सिक्के के दूसरी तरफ हमेशा की तरह अशोक स्तंभ का चिन्ह होगा व उसके नीचे ₹ के symbol के साथ 100 लिखा रहेगा और उसके एक ओर हिंदी में भारत और दूसरी ओर English में India लिखा होगा यानी कुल मिलाकर ये सिक्का ऐतिहासिक और संग्रहणीय दोनों ही रूप में खास होगा.

कहां होगा निर्माण और कब होगा अनावरण?

इस खास सिक्के का निर्माण मुंबई की टकसाल में किया जा रहा है और जानकारी के मुताबिक इसका अनावरण 28 जुलाई 2025 को किया जा सकता है पर सिक्के से जुड़े शोधकर्ता सुधीर लुणावत ने बताया है कि इसका notification 24 जुलाई को ही सरकार ने जारी कर दिया था.

ये सिक्का इतना खास क्यों है?

इस सिक्के के जरिए सिर्फ एक महापुरुष को श्रद्धांजलि ही नहीं दी जा रही है बल्कि हमारे समाज में उनके योगदान को भी याद किया जा रहा है वता दें की आचार्य महाप्रज्ञ ने अहिंसा संयम और साधना के रास्ते को अपनाते हुए समाज में शांति का संदेश फैलाया और ऐसे में इस तरह का स्मारक सिक्का आने वाली पीढ़ियों को उनकी याद दिलाता रहेगा.

Leave a Comment