2025 में smartphone market में सस्ता 5G phone लेना अब सपना नहीं रहा Agra जैसे शहरों में अब सिर्फ ₹8000 में मिलने लगे हैं ऐसे दमदार 5G phones जो पहले सिर्फ महंगे models में मिलते थे जैसे Lava Blaze, Itel P55 और Infinix Zero जैसे models ने इस बजट में users को नया option दे दिया है.
ALSO READ – अब Kisan की बल्ले-2, Kisan Credit Card मोबाइल से बनाओ 2025
इस budget phone में क्या-क्या मिल रहा है
इन phones में आपको मिलती है 5000mAh की battery, 50MP तक का camera setup, 6.5 inch का बड़ा HD+ display और Android 13 या उसका Go version और basic use जैसे calling व YouTube व WhatsApp और Instagram और even हल्की gaming के लिए भी ये phone काफी सही है.
सस्ता 5G phone कहां से खरीदें
Agra के local market में कुछ shops पर ये phones offline available हैं पर online platforms जैसे Flipkart व Amazon पर आपको bank offer व exchange और EMI की सुविधा भी मिल जाती है और कई लोग तो ₹7000 से भी कम में इन phones को offer के जरिए खरीद रहे हैं.